Panna News: पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर कक्षा १२वीं की छात्रा ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन

पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर कक्षा १२वीं की छात्रा ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
  • पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर कक्षा १२वीं की छात्रा ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
  • हुई मौत, गांव में शोक की लहर

Panna News: जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है जहां 12वीं कक्षा में पूरक आने पर पूरक परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण होने से आहत एक 19 वर्षीय छात्रा ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से पूरे टौराय गांव में मातम और हडक़ंप का माहौल है। मृतिका के परिजनों ने बताया कि १९ वर्षीय छात्रा ने पिछले साल भी 12वीं की परीक्षा दी थी लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो पाई थी। इस साल उसने फिर से परीक्षा दी जिसमें वह एक विषय में सप्लीमेंट्री आ गई। सप्लीमेंट्री का पेपर देने के बाद उसे उम्मीद थी कि वह पास हो जाएगी जिसके चलते उसने कॉलेज में दाखिला भी ले लिया था लेकिन जब सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम आया तो वह उसमें भी फेल हो गई। इस असफलता ने उसे मानसिक रूप से इतना परेशान कर दिया कि उसने यह घातक कदम उठा लिया। छात्रा की हालत बिगडऩे पर परिजन उसे आनन-फानन में पन्ना जिला अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर शिक्षा के दबाव और असफलता के डर से जूझ रहे युवाओं की मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया।

Created On :   26 Aug 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story