- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छत्रसाल महाविद्यालय में गणेश माटी...
Panna News: छत्रसाल महाविद्यालय में गणेश माटी सिद्ध गणेश कार्यक्रम सम्पन्न

- पर्यावरण संरक्षण करने के उद्देश्य से माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान
- छत्रसाल महाविद्यालय में गणेश माटी सिद्ध गणेश कार्यक्रम सम्पन्न
Panna News: पर्यावरण संरक्षण करने के उद्देश्य से माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान के तहत छत्रशाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। प्राचार्य डॉ. चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि हमें भारतीय संस्कृति की परम्परा अनुसार गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाना है परंतु प्रकृति संरक्षण के दृष्टिकोण से सभी विद्यार्थी मिट्टी से बनी प्रतिमा विराजमान करें। पूजा-अर्चना करने के उपरांत विसर्जन घर के गमले में कर एक पौधा लगाए और प्रकृति संरक्षण की दिशा में एक और कदम बढ़ाए। डॉ. डी.पी. कुशवाहा ने सभी विद्यार्थियों को प्रकृति के साथ जुडक़र गणेश उत्सव मनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. पियूषा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को गणेश उत्सव की बधाई दी और कहा कि सभी विद्यार्थी स्वयं मिटटी की गणेश प्रतिमा बनाएं और उसका पूजन कर पर्यावरण अनुकूल विसर्जित करें। इस प्रक्रिया में प्रकृति को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।
जन अभियान परिषद पन्ना से श्रीमती सोनिया खरे ने विद्यार्थियों को मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने, उसका विसर्जन करने इत्यादि की प्रक्रिया बताई। साथ ही कहा कि प्रकृति संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है अत: सभी विद्यार्थियों को इस अभियान में जुडऩा चाहिए। इस पहल में महाविद्यालय स्टाफ जन, अभियान परिषद और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। छात्र-छात्राओं ने गणेश जी की प्रतिमाएं उत्साह के साथ स्वयं बनाकर प्रस्तुत की। जिससे पर्यावरण संरक्षण और पारंपरिक संस्कृति की संरक्षण का सुंदर संदेश प्रसारित हुआ। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण रहित प्रकृति अनुकूल गणेश उत्सव मनाना है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को यह प्रेरणा दी गई की वह प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों का उपयोग न करें और जल स्त्रोतों को सुरक्षित रखें। महाविद्यालय परिवार एवं जन अभियान परिषद के सदस्यों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और इस पहल को सामाजिक जागरूकता का प्रभावी माध्यम बताया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. वरदानी प्रजापति, डॉ. पूनम तिवारी एवं जन अभियान परिषद की टीम उपस्थित रही। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भी इसमें बढ़-चढक़र भाग लिया।
Created On :   26 Aug 2025 12:23 PM IST