Panna News: सभी पर्वों को शांतिपूर्वक एवं सौहाद्र्रपूर्ण माहौल में मनायें: कलेक्टर

सभी पर्वों को शांतिपूर्वक एवं सौहाद्र्रपूर्ण माहौल में मनायें: कलेक्टर
  • सभी पर्वों को शांतिपूर्वक एवं सौहाद्र्रपूर्ण माहौल में मनायें: कलेक्टर
  • जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

Panna News: जिले में आगामी समय में विभिन्न पर्वों को निर्देशों का पालन कर एवं सभी त्यौहारों को परस्पर सौहाद्र्रपूर्ण माहौल में एवं शांतिपूर्वक मनाए जाने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सोमवार को शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बुधवार 27 अगस्त को गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ गणेश उत्सव शुरू होगा। इसी तरह 31 अगस्त को राधाष्टमी ०3 सितम्बर को डोल ग्यारस, ०5 सितम्बर को मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जाएगा। शांति समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यगणों से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ने कहा कि गणेश उत्सव के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी स्थिति में सडक किनारे आवागमन प्रभावित न हो। उत्सव समिति द्वारा रात्रि में पंडाल में नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी सहित दो-दो सदस्यों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग न करें। निर्धारित डेसीबल से अधिक साउंड पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लागू होगा। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के माध्यम से समिति सदस्यों के पहचान पत्र जारी करवाएं। कोई भी अनुमति के लिए सक्षम प्राधिकारी से संपर्क किया जाए। उन्होंने अपील की कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों का उपयोग न किया जाए।

निर्धारित स्थल पर हो प्रतिमा विसर्जन

शांति समिति की बैठक में अवगत कराया गया कि अनंत चतुर्दशी पर 6 सितम्बर को निर्धारित विसर्जन कुंड स्थल पर ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे। इस दौरान पन्ना शहर के धरमसागर, लोकपाल सागर और निरपत सागर तालाब में प्रतिमाओं के विसर्जन पर प्रतिबंध लागू रहेगा। कमला बाई ताल अथवा दहलान ताल में विसर्जन किया जा सकेगा। प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान सुरक्षा के मददेनजर प्रकाश व्यवस्था सहित बोट एवं लाइफ जैकेट व पुलिस कंट्रोल रूम में एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की तैनाती सहित अन्य सामग्रियों की व्यवस्था तथा पितृ पक्ष प्रारंभ होने के पूर्व तालाब की सफाई कराने के निर्देश दिए गए।

कचडा प्रसंस्करण केन्द्र के लिए आवंटित भूमि पर करें निपटान कार्यवाही

कलेक्टर ने कहा कि नगर पालिका एवं पशुपालन विभाग त्यौहारों के पूर्व अभियान चलाकर पुन: निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में विस्थापित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें और गौशाला में रजिस्टर संधारण के साथ गौवंश का टैगिंग कार्य भी किया जाए। नगर पालिका परिषद पन्ना को बायपास रोड पर सांदीपनि विद्यालय के निकट कचरा संग्रहण के स्थान पर कचरा प्रसंस्करण केन्द्र के लिए सिमरा में आवंटित भूमि पर कचरा निपटान की आवश्यक कार्यवाही तथा रविवार के साप्ताहिक हाट में नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों के विरूद्ध निरंतर चालानी कार्यवाही जारी रखने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में मिलाद-उन-नबी के दौरान गुलायची मोहल्ला स्थित मस्जिद में आवश्यक प्रबंध तथा दोपहर 2 बजे से निकलने वाले जुलूस के दौरान भी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए गए। इसके अलावा निर्बाध विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सहित शुद्ध पेयजल एवं चलित शौचालय की व्यवस्था, फायर बिग्रेड, बेहतर यातायात व्यवस्था व नगर की सडक मरम्मत के संबंध में भी जरूरी निर्देश दिए गए।

आवारा कुत्तों के विस्थापन की करें कार्रवाई

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा बैठक में समिति सदस्यों के सुझाव एवं मांग पर नगर पालिका के माध्यम से सडकों पर विचरण करने वाले आवारा कुत्तों के विस्थापन पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा आवारा कुत्तों की नसबंदी के साथ शहर से अन्यत्र छोडने या शेल्टर होम में शिफ्ट कराने की कार्यवाही की जाए। सक्रियता के साथ कुत्ता गाडी के संचालन और नपा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर श्री जुगल किशोर मंदिर में 27 से 31 अगस्त तक संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित होने वाले रासलीला कार्यक्रम के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण कर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

जुलूस के दौरान समय का रखें विशेष ध्यान: पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने कहा कि समिति सदस्य पुलिस प्रशासन के निर्देशों का कडाई से पालन कराएं। पर्व अथवा जुलूस के दौरान उत्तेजित शब्दों के उपयोग से बचें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर धर्म, संप्रदाय या जाति संबंधी टिप्पणी या भडकाउ मैसेज सहित किसी भी आपत्तिजनक सामग्री के प्रसारण से भी बचें। जुलूस के दौरान समय का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुंड स्थल पर आवश्यक सावधानी बरती जाए। सभी पंडाल में रजिस्टर एवं जरूरी मोबाइल नंबर की उपलब्धता सुनिश्चित हो और जुलूस इत्यादि के दौरान तीन से अधिक गाडियां एवं दो से अधिक साउंड का उपयोग न हो। बैठक में सामूहिक सहभागिता से भाईचारा के साथ सभी पर्वों का मनाने का आव्हान किया गया। बैठक में एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, एसडीओपी एस.पी.एस. बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   26 Aug 2025 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story