Panna News: खाद वितरण में लापरवाही को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम, प्रशासन की समझाईश के बाद खोला जाम

खाद वितरण में लापरवाही को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम, प्रशासन की समझाईश के बाद खोला जाम
  • खाद वितरण में लापरवाही को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम
  • प्रशासन की समझाईश के बाद खोला जाम

Panna News: क्षेत्र में खाद संकट गहराने से अन्नदाता किसानों की परेशानियां चरम पर पहुंच गई हैं। धान की फसल के लिए खाद आवश्यक होने के बावजूद किसान दो-दो बोरी खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। शुक्रवार को किसानों ने खाद की ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत एसडीएम समीक्षा जैन को लिखित आवेदन देकर की थी किंतु शिकायत के बाद भी प्रशासन हरकत में नहीं आया। इस लापरवाही से आक्रोशित किसानों ने रविवार को मंडी स्थित खाद खरीदी केंद्र पर जमकर हंगामा किया। सुबह से ही खाद केंद्र पर लगभग पांच सौ से अधिक किसान कतारबद्ध होकर खड़े थे। टोकन वितरण की व्यवस्था की गई लेकिन भीड़ अधिक होने से हालात बेकाबू हो गए। कई किसान सुबह सूरज निकलने से पहले ही लाइन में लग गए परंतु घंटों धूप-भूख सहने के बाद भी खाद नहीं मिल पाई। धीरे-धीरे किसानों का धैर्य जवाब देने लगा और अव्यवस्था बढ़ गई।

किसानों ने लगाया सडक पर जाम

टोकन वितरण में गड़बड़ी और प्रशासन की चुप्पी से नाराज किसानों ने दोपहर 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पन्ना-कटनी राजकीय राजमार्ग क्रमांक 43 को अवरुद्ध कर दिया। जाम लगते ही राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और दर्जनों वाहन घंटों तक फंसे रहे। राहगीर और यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसानों के इस कदम के बाद ही प्रशासन हरकत में आया। सूचना मिलते ही एसडीएम समीक्षा जैन, तहसीलदार त्रिलोक सिंह, एसडीओपी भावना सिंह दांगी एवं थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाइश दी और किसी तरह जाम खुलवाया। इसके बाद अधिकारियों ने बिना कतार के ही किसानों को टोकन बांटना शुरू किया तब कही जाकर किसानों ने बात मानीं और जाम को बहाल किया।

Created On :   26 Aug 2025 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story