Panna News: कुपोषित बच्चों की परवरिश के लिए महिलाओं को वितरित किए गए पोषण किट

कुपोषित बच्चों की परवरिश के लिए महिलाओं को वितरित किए गए पोषण किट
  • कुपोषित बच्चों की परवरिश के लिए महिलाओं को वितरित किए गए पोषण किट
  • कलेक्टर ने जेके सीमेंट के सहयोग से नगद राशि एवं पोषण आहार किट की भेंट

Panna News: जिले में कुपोषण एक गंभीर समस्या है इसे दूर करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। पोषण पुर्नवास केन्द्र पन्ना में उपचार कराकर स्वस्थ हो चुके बच्चों में दोबारा कुपोषण न हो इस उद्देश्य से जागरूकता एवं प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन करते हुए पोषक प्रशिक्षण रश्मि त्रिपाठी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। कलेक्टर सुरेश कुमार एवं जेके सीमेंट के यूनिट हेड कपिल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित किया। मंचासीन अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किए गए। जेके सीमेंट के प्रोजेक्ट हेड कपिल अग्रवाल ने कहा कि हमारी कंपनी अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत जनहित में ऐसी कार्य करती है। इसी क्रम क्रम में हमने इन कुपोषित परिवारों को चुनकर सहयोग किया है इस तरह के कार्यक्रम हम निरंतर करते रहेंगे।

बच्चों के स्वास्थ्य की देखरेख माताओं की पहली जिम्मेदारी: कलेक्टर

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में कुपोषण गंभीर चिंता का विषय है इसके लिए प्रथम जिम्मेदारी उनके अभिभावकों की है जिन्होंने गर्भावस्था के दौरान माताओं को अच्छा आहार नहीं दिया गया जिससे उनके बच्चे कमजोर हुए। अब उन्हें स्वस्थ रखने के लिए हम लोग इस तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं। कलेक्टर ने आगे कहा बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए सरकार की योजना के तहत पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चे एवं माता को भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है। जो बच्चे स्वस्थ होकर चले गए हैं उन्हें दोबारा ऐसी समस्या न हो इसलिए इस कैंप का आयोजन कर पोषण किट और ०1 हजार नगद राशि वितरित की है। कलेक्टर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अब माता अपने बच्चों की अच्छे से परवरिश करेंगीं।

कलेक्टर सुरेश कुमार एवं जेके सीमेंट के यूनिट हेड कपिल अग्रवाल के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश तिवारी, महिला एवं बाल विकास के जिला परियोजना समन्वयक अवधेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक गुप्ता एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र खरे ने महिलाओं को पोषण किट वितरित करते हुए बच्चों को कैसे लंबे समय तक स्वस्थ रखा जाए इसकी जानकारी प्रदान की। अतिथियों ने पोषण पुनर्वास केंद्र में हो रहे कार्यों की तारीफ की। इस दौरान जेके सीमेंट के कमर्शियल हेड मनोज सोनी, सीएसआर हेड मनीष कुमार शर्मा, पराग त्रिपाठी, शुमरथ, जिला अस्पताल प्रशासक दिव्या नागवंशी, स्टुअर्ट आर.के. सोनी, पोषक प्रशिक्षक रश्मि त्रिपाठी, महिला बाल विकास की सुपरवाइजर किरण खरे, अंजली गुप्ता, नीलम रेले सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं जिला चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   25 Aug 2025 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story