- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उधार में लिए अनाज के रूपए मांगने पर...
Panna News: उधार में लिए अनाज के रूपए मांगने पर मारपीट

- अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम मेहदवा
- उधार में लिए अनाज के रूपए मांगने पर मारपीट
Panna News: अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम मेहदवा में उधार में लिए गए अनाज के रूपए मांगने पर से हुए वाद-विवाद में स्थानीय निवासी दुकानदार रामगोपाल पटेल पिता मुल्लू पटेल उम्र ४३ वर्ष के साथ आरोपी सचिन वर्मन द्वारा २४ अगस्त की शाम को करीब ०७ बजे बधाये बब्बा के स्थान के पास मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी दुकानदार रामगोपाल पटेल ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि ५-६ माह पहले सचिन वर्मन ने गल्ला अनाज तथा दुकान का सामान उधार में लिया था जो लगातार मांगने पर टालमटोल कर रहा था दिनांक २४ अगस्त को शाम को ०७ बजे बधाये बब्बा के पास सचिन मिला तो मैंने उससे उधारी चुकाने की बात कही जिस पर वह गालियां देने लगा मना किया तो डण्डा से मारपीट की गई। इसी दौरान सचिन का पिता भी आया जो कि गालियां देने लगा तभी अरविन्द व बलराम ने आकर बीच-बचाव किया तब सचिन व उसका पिता घसोटी कह रहे थे आज तो बच गए दोबारा मिला तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   26 Aug 2025 12:39 PM IST