Panna News: राजस्व प्रकरण लंबित होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, टीएल बैठक में अधिकारियों को किया निर्देशित

राजस्व प्रकरण लंबित होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, टीएल बैठक में अधिकारियों को किया निर्देशित
  • राजस्व प्रकरण लंबित होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
  • टीएल बैठक में अधिकारियों को किया निर्देशित

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आगामी 28 अगस्त को प्रस्तावित समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दृष्टिगत विभागवार चयनित शिकायतों का अनिवार्य रूप से 2 दिवस में शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। टीएल बैठक में विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ 100 दिवस से अधिक समयावधि की लंबित समस्याओं के निराकरण और शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं व कार्यक्रम में भी समय सीमा में अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विशेष रूप से राजस्व विभाग अंतर्गत दो दिवस में शिकायत का निराकरण अपेक्षा अनुरूप न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी। उन्होंने रैपुरा, सिमरिया और अमानगंज तहसील में अधिक संख्या में राजस्व प्रकरण लंबित होने पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक शिकायतकर्ता से संवाद कर अभियान मोड में पुरानी एवं वर्तमान माह की शिकायत निराकृत कराएं। राजस्व अधिकारी अपने कार्यों की बदौलत आमजनों के बीच स्वयं की साख स्थापित करें। साथ ही कार्य के प्रति अपना दृष्टिकोण भी बदलें। जिला कलेक्टर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी शाहनगर, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ, जिला सेनानी होमगार्ड द्वारा एल-1 स्तर पर शिकायत अटेंड नहीं करने पर नाराजगी जताई तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सीमांकन व नामांकन प्रकरणों सहित जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड इत्यादि के मामलों में भी समय सीमा में जरूरी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने टीएल और जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए तथा पृथक से समीक्षा की बात भी कही। इसके अलावा विभाग स्तर पर अधिक संख्या में लंबित मामलों के त्वरित समाधान के उद्देश्य से अधिकारियों को शासकीय कार्य संपादन के लिए अपना कार्य समय बढाने की सलाह भी दी। चयनित विभागों की चिन्हांकित योजनाओं में प्रगति बढाने के निर्देश भी दिए गएए जिससे जिले की रैंक में निरंतर सुधार परिलक्षित हो।

कल्दा में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करें सुनिश्चित

कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि गत 23 अगस्त को कल्दा में आयोजित वृहद स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त प्रत्येक शिकायत पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। हर आवेदन पर पात्रता और अपात्रता के आधार पर अनिवार्य रूप से एक सप्ताह में इनका निराकरण किया जाए। अपात्रता की स्थिति में आवेदक को लिखित में सूचित करने के निर्देश भी दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित वित्तीय साक्षरता शिविरों के संबंध में आवश्यक समन्वय सहित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चिन्हित 108 ग्रामों में शत प्रतिशत सेचुरेशन के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि एमएलसी और पीएम रिपोर्ट भी समय सीमा में पोर्टल पर अपलोड कराई जाए। एसडीएम की सहभागिता से जिले के अन्य स्थानों पर संचालित पोषण पुनर्वास केंद्रों में भी न्यूट्री बॉस्केट के वितरण के लिए जरूरी समन्वय करें तथा किसी भी स्थिति में एनआरसी में बेड की रिक्तता न रखने के लिए कहा।

गौवंश को पुन: निराश्रित छोडने पर अधिक अर्थदण्ड करें अधिरोपित

टीएल बैठक में विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओं में प्रकरणों की स्वीकृति, सबमिशन और वितरण की समीक्षा की गई और बैंक स्तर पर प्रकरण के अस्वीकृति की स्थिति में इनके परीक्षण और बैंक स्तर पर लापरवाही के मामलों पर भी अवगत कराने के निर्देश दिए। आजीविका मिशन अंतर्गत माहवार लक्ष्य मुताबिक प्रकरणों की कम स्वीकृति पर आगामी एक सप्ताह में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया अन्यथा अधीनस्थ कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग को अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के प्रतिदिन के कार्यों की रिपोर्ट लेने और गौशालाओं में विस्थापित हर गौवंश की टैगिंग कार्य के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गौशालाओं से गौवंश को मुक्त करने की स्थिति में अधिक अर्थदंड अधिरोपित कर गौवंश को पुन: निराश्रित न छोडने की चेतावनी के साथ छोडें। इस कार्य में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी आवश्यक सहयोग एवं समन्वय प्रदान करें।

३१ अगस्त को मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित

कलेक्टर ने टीएल बैठक में अवगत कराया कि रविवार 31 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नगर के श्री जुगल किशोर मंदिर में राधा अष्टमी पर्व के अवसर पर आयोजित रासलीला कार्यक्रम में शामिल होना संभावित है। इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को 5 दिवसीय रासलीला कार्यक्रम के लिए आवश्यक कार्यवाही एवं तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मांग के अनुरूप यूरिया का करें अग्रिम भण्डारण

बैठक में यूरिया के अग्रिम भंडारण की कार्यवाही सहित मांग अनुरूप निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में भी चर्चा की गई। ई-ऑफिस परियोजना के क्रियान्वयन में पिछडे आरटीओ और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी सहित जनपद पंचायत सीईओ को तत्काल ईएमडी जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए। रेलवे लाइन परियोजना के तहत कुछ बकायादारों को मुआवजा राशि के तत्काल भुगतान, वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टों के आवेदनों के परीक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवेदनों की पात्रता संबंधी जांच इत्यादि के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, एसडीएम संजय कुमार नागवंशी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Created On :   26 Aug 2025 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story