- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रसूता महिला के लिए अस्पताल में की...
Panna News: प्रसूता महिला के लिए अस्पताल में की झांडफूंक, परिजनों ने इलाज के बजाए अंधविश्वास पर जताया भरोसा

- प्रसूता महिला के लिए अस्पताल में की झांडफूंक
- परिजनों ने इलाज के बजाए अंधविश्वास पर जताया भरोसा
Panna News: एक ओर आज का युग जो कि मोबाइल का युग है और सारी दुनिया सिमटकर लोगों की मुट्ठी में इंटरनेट के माध्यम से आ गई है। वहीं आज भी लोग अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं ऐसा ही एक मामला जिला चिकित्सालय पन्ना से सामने आया है। जहां एक प्रसूता महिला को २६ अगस्त को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया था। परिजनों ने डॉक्टर पर भरोसा करने की बजाय तांत्रिक को बताया और उसने ऑपरेशन थिएटर के सामने ही अपना मंत्रोच्चारण शुरू कर दिया जिसमें एक नाबालिग बच्ची के हांथों में नारियल पकडाकर गर्भवती महिला पर विभिन्न क्रियायें की व बच्ची के सिर पर पानी की बोतल रखकर प्रसूता महिला के चारों ओर घुमाया गया। यह क्रिया काफी समय तक चलती रही इस दौरान वहां मौजूद परिजन और अन्य लोग यह सब देखते रहे। यहां तक कि ऑपरेशन थिएटर से निकलने वाले चिकित्सक व स्टॉफ इस गतिविधि को देखते हुए आगे बढ गए। किसी ने भी इसको रोकने की कोशिश नहीं की। इसके पहले भी जिला अस्पताल में ऐसी घटनायें आ चुकीं हैं।
चिकित्सालय परिसर में इस तरह की गतिविधि न केवल मरीजों के लिए खतरनाक है बल्कि समाज में अंधविश्वास को भी बढावा देतीं हैं। जिससे मरीज सही समय पर इलाज नहीं ले पाता है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता ने बताया कि पुष्पा अहिरवार नाम की महिला को २६ अगस्त को भर्ती किया गया था सात माह की नार्मल डिलवरी नहीं थी इसीलिए रीवा मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया था उन्होंने कहा कि अस्पताल में इस प्रकार का कोई झांडफूंक जैसा मामला सामने नहीं आया है और न ही उस समय वहां कोई तांत्रिक मौजूद था।
Created On :   28 Aug 2025 1:35 PM IST