- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर...
Panna News: प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर बीएलओ को नोटिस जारी

- भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय
- प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर बीएलओ को नोटिस जारी
Panna News: भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुक्रम में वर्तमान में विधानसभा स्तर पर समस्त बीएलओ को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गत सोमवार को पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमानगंज में आयोजित प्रशिक्षण में बगैर सूचना एवं आवेदन के अनुपस्थित रहने पर शासकीय उ.मा. विद्यालय पगरा में पदस्थ एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 51 के बीएलओ सुखदेव प्रसाद अहिरवार तथा शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय अमानगंज में आयोजित प्रशिक्षण से अनुपस्थिति पर शासकीय हाईस्कूल रामपुर में पदस्थ एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 2 के बीएलओ स्वामीदीन चतुर्वेदी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अमानगंज ममता मिश्रा ने नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर संबंधित बीएलओ को स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बूथ लेवल अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर दूरभाष पर भी संपर्क किया गया। इसके बावजूद उपस्थित दर्ज नहीं कराने एवं निर्वाचन कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही के संबंध में नोटिस जारी किया गया है।
Created On :   9 July 2025 12:06 PM IST