- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पहली बारिश में खुली निर्माण कार्य...
Panna News: पहली बारिश में खुली निर्माण कार्य की पोल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की छत से टपकने लगा पानी

- पहली बारिश में खुली निर्माण कार्य की पोल
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की छत से टपकने लगा पानी
Panna News: मौसमी बीमारियों के चलते मंगलवार को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है। वहीं चार घण्टे की बारिश से हुए निर्माण कार्य की भी पोल खुल गई। जिससे अस्पताल की छत से बारिश का पानी टपकने लगा। मंगलवार से सुबह ०4 बजे से लगातार ०8 बजे तक 4 घंटे की बारिश में अस्पताल के प्रत्येक कक्ष में पानी पानी टपक रहा है और दिवालों में सीलन और कक्षों में रखीं दवाईयां और एक्स-रे मशीन सहित सीआर सिस्टम में बारिश की बूंदे पङने से कलपुर्जों को नुकसान हो सकता है। 2 साल पहले नेशनल हेल्थ मिशन निर्माण ऐजेन्सी ने कार्य किया था जिसमे छतों की मरम्मत कराई गई थी। वहीं लोगों का कहना है कि पहले तो छतों से कम पानी का रिसाव होता था लेकिन अब और अधिक होने लगा है। गौरतलब है कि 30 बैङ वाले अस्पताल की छत से बारिश का पानी टपक रहा है जिससे मरीजों और कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। जिसमें ओपीङी एक्स-रे रूम, सीआर रूम, लेबर वार्ड, ङिलेवरी रूम, एएनसी चैकअप, बैक्सीन ङिपो कक्ष ट्राईजेएरिया रूम में मंगलवार को हुई बारिश का पानी टपक रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए इन छतों की मरम्मत, सीलिंग व जल निकासी प्रणालियों को ठीक करने की आवश्यकता है।
इनका कहना है
पन्ना वरिष्ठ कार्यालय को समस्या संबधी पत्र पूर्व में भेजे जा चुके हैं संबधित एजेन्सी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
डॉ. सर्वेश लोधी, बीएमओ शाहनगर
मैं मामले की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना को जांच के आदेश जारी करता हूं व संबधित एजेन्सी को भी जल्द ही अस्पताल की मरम्मत कराई जायेगी जिससे समस्या का समाधान हो सके।
सुरेश कुमार, कलेक्टर पन्ना
Created On : 25 Jun 2025 6:46 AM