पन्ना: बैंक के कोर्ट कमिश्नर ने जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा के जीर्णाेद्धार कार्य का किया उद्घाटन

बैंक के कोर्ट कमिश्नर ने जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा के जीर्णाेद्धार कार्य का किया उद्घाटन
  • बैंक के कोर्ट कमिश्नर ने जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा के जीर्णाेद्धार कार्य का किया उद्घाटन
  • निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति किए जाने हेतु निर्देशित किया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना के कोर्ट कमिश्नर न्यायमूर्ति एस.एस.झा द्वारा बैंक की मुख्य शाखा पन्ना के जीर्णाेद्धार कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं समस्त शाखाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य शाखा से वसूली के निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कन्नौजिया, सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ. अरूण मसराम, बैंक शाखा प्रबंधक अमित श्रीवास्वत, मावेन्द्र सिंह परमार, राजेन्द्र मिश्रा, जे.एन.पाठक, योगेन्द्र सिंह, राजेश कोरी, शिवचरण सोनी, एस.के.पाण्डेय, इलियास खान, सुरेन्द्र द्विवेदी, रामकुमार पटेल, पूरनलाल कचेर, अंजली असाटी, मनोज गुप्ता, कौशलेन्द्र पाण्डेय, कन्छेदीलाल राय, रवि प्रताप सिंह, भानु प्रकाश खरे, सुरजीत सिंह, अनुभा पाठक, आजाद सिंह, अखिलेश नरवरिया कुं. शिवा तिवारी, कुं. शबनम सिद्दकी, आनंद सक्सेना आदि बैंक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -गणवेश की गुणवत्ता की जांच के लिए गुनौर विधायक ने मांगी लैब सैम्पल रिपोर्ट

Created On :   14 March 2024 11:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story