राजस्व विभाग के खिलाफ आमरण अनशन करेंगे चार ग्राम पंचायतों के हजारों किसान

राजस्व विभाग के खिलाफ आमरण अनशन करेंगे चार ग्राम पंचायतों के हजारों किसान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में राजस्व विभाग की लापरवाही और मनमानी से कई ग्रामों के लोग परेशान हैं। वर्ष 2016-17 में नवीन राजस्व ग्राम घोषित होने के बाद रिकॉर्ड में हुई त्रुटियों की वजह से कई ग्रामों के लोग परेशान हैं क्योंकि उनके सीमांकन, नामांतरण और बटवारा इत्यादि नहीं हो पा रहे हैं। कई बार आवेदन और ज्ञापन के बाद भी सुधार नहीं होने पर उदयपुर के लोगों ने ज्ञापन सौंप कर आगामी चुनाव में मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी थी। इसके बाद अब 3 पंचायतों के ग्रामीण और सामने आ गए हैं 13 जुलाई 2023 को ग्राम उदयपुर जनपद सदस्य प्रतिनिधि मिलिंद्र कुमार के नेतृत्व में उदयपुर सहित शाहपुरा, जिगनी और चंदौरा के सैकड़ों लोगों ने रैली निकालकर अजयगढ़ एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और शीघ्र ही राजस्व रिकार्ड में सुधार नहीं होने पर अजयगढ़ के जयस्तंभ चौक में आमरण अनशन की चेतावनी दी है। इसके बाद भी अगर सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन और चक्काजाम भी करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा नेता मिलिंद्र कुमार के नेतृत्व में चारों ग्राम पंचायतों के सैकड़ों पीडित किसान शामिल रहे।

Created On :   14 July 2023 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story