Pune City News: दसवीं के छात्र पर धारदार हथियार से हमला

दसवीं के छात्र पर धारदार हथियार से हमला
स्कूल विवाद की रंजिश

भास्कर न्यूज, पुणे। कोथरूड इलाके में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र पर धारदार हथियार से हमला किए जाने की गंभीर घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्कूल में हुए एक झगड़े की रंजिश को लेकर यह हमला किया गया। इस मामले में कोथरूड पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में बलराम हनुमंत लोखंडे (उम्र 24, निवासी पांडुरंग कॉलोनी, सुतारदरा, कोथरूड) ने कोथरूड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता का छोटा भाई दसवीं कक्षा में पढ़ता है। 17 जनवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह कोथरूड परिसर से गुजर रहा था। इसी दौरान स्वामी समर्थ मठ के पास दो युवकों ने उसे रोक लिया। स्कूल में पहले हुए झगड़े को लेकर आरोपियों ने छात्र के साथ गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप देशमाने ने मौके का दौरा किया। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक काले कर रहे हैं।

Created On :   19 Jan 2026 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story