Pune City News: बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 का उत्साहपूर्ण शुभारंभ

बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 का उत्साहपूर्ण शुभारंभ
प्रोलॉग रेस ने खींचा शहरवासियों का ध्यान

भास्कर न्यूज, पुणे। बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 अंतरराष्ट्रीय साइकिल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को प्रोलॉग (टाइम ट्रायल) रेस के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। उद्घाटन रेस ने आयोजन की विश्वस्तरीय तैयारी और भव्यता की झलक पेश की, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े।



प्रतियोगिता में 35 देशों की 28 प्रतिष्ठित टीमों के कुल 164 साइकिलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागी सह्याद्री की घाट सड़कों से गुजरते हुए लगभग 437 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण दूरी तय करेंगे और खिताब के लिए जोरदार मुकाबला करेंगे।

शहर के प्रमुख गोपालकृष्ण गोखले चौक से दोपहर 1.30 बजे 7.5 किलोमीटर लंबी प्रोलॉग रेस की शुरुआत हुई। पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, मनपा आयुक्त नवल किशोर राम, जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



प्रोलॉग रेस व्यक्तिगत समय के आधार पर आयोजित की गई, जिसमें साइकिलिस्टों ने एक-एक मिनट के अंतराल से दौड़ शुरू की। शहर की प्रमुख सड़कों पर दर्शकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन को उत्सव का रूप दिया।

प्रतियोगिता के दौरान शहर में कड़ा पुलिस बंदोबस्त, सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन और पुख्ता चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

Created On :   19 Jan 2026 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story