- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- किसानों के मुद्दों पर चर्चा जरूरी,...
Pune News: किसानों के मुद्दों पर चर्चा जरूरी, आंदोलन से समाधान संभव नहीं

भास्कर न्यूज, पुणे। किसानों की समस्याएं गंभीर हैं, लेकिन सिर्फ आंदोलन से उनका समाधान नहीं होगा। बातचीत से ही ठोस समाधान निकल सकता है। सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर पूरी तरह सकारात्मक है और उनके हित में 32,000 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है। यह राशि सीधे किसानों के खातों में जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को यशदा में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से यह बात कही। विदर्भ में किसान नेता बच्चू कडू द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के बारे में उन्होंने कहा कि आंदोलन शुरू होने से पहले ही कडू के साथ बैठक बुलाई थी और बातचीत के जरिए मुद्दे सुलझाने की कोशिश की थी। पहले कडू ने चर्चा की मंजूरी दी थी, लेकिन बाद में वे लोकसभा सत्र का कारण बताकर बैठक में शामिल नहीं हो सके। आज भी राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कडू से संपर्क कर उन्हें फिर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। कडू ने कई अलग-अलग मुद्दे उठाए हैं। सभी मुद्दों की गहराई से समीक्षा कर रोडमैप तैयार करना जरूरी है। मुद्दों का समाधान आंदोलन से नहीं हो सकता। सरकार चर्चा के लिए तैयार है।
नागरिकों को परेशान किया तो बर्दाश्त नहीं करेंगे
फडणवीस ने कहा कि रेल रोको, सड़कें रोको आंदोलन कर नागरिकों को परेशान करने के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। कल हमने देखा कि आंदोलन के कारण कई लोगों को परेशानी उठाना पड़ी। एंबुलेंस फंस गईं, मरीज चीख-पुकार कर रहे थे। लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर परेशानी जाहिर की, इसलिए मैं प्रदर्शनकारियों से अपील करता हूं कि वे ऐसे आंदोलनों से बचें जो लोगों को परेशान करते हैं। कभी-कभी, कुछ शरारती प्रवृत्तियां ऐसे आंदोलनों में प्रवेश कर जाती हैं, इसलिए सावधान रहना जरूरी है।
नहीं रोकी कर्ज माफी
सीएम ने माना कि इस साल बारिश के कारण किसानों की कृषि उपज काफी हद तक बर्बाद हो गई है। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले मदद दी जा रही है। कर्ज माफी में पैसा बैंकों के पास चला जाता है, किसानों को उसका सीधा लाभ नहीं मिलता। इस बार सरकार ने तय किया है कि पैसा सीधे किसानों के खातों में जमा किया जाए। यह काम शुरू हो गया है। हमने ऐसा कोई रुख नहीं अपनाया है कि हम कभी कर्ज माफी नहीं करेंगे। मौजूदा हालात को देखते हुए सबसे पहले किसानों की मदद करना जरूरी है। बाकी फैसलों पर चर्चा की जाएगी।
Created On :   30 Oct 2025 2:52 PM IST












