- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पैसों की बारिश कराने का लालच देकर...
Pune City News: पैसों की बारिश कराने का लालच देकर धोखाधड़ी

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड। पैसों की बारिश कराने का लालच देकर जादू-टोना और अघोरी प्रथाओं का सहारा लेने के मामले में आलंदी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना 9 दिसंबर को चरहोली खुर्द में हुई। इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक कुमार गिरीगोसावी ने आलंदी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एक महिला आरोपी सहित सचिन मोरे, राजेंद्र वाकोडे और दगडू शिवराम गायकवाड के खिलाफ महाराष्ट्र नरबलि और अन्य अमानवीय अनिष्ट प्रथा विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अपने पास अलौकिक शक्ति होने का दावा करते हुए तंत्र-विद्या के जरिए पैसों की बारिश कराने का लालच दिया था। इस लालच में आकर संबंधित आरोपियों ने अपना घर इस अघोरी कृत्य को करने के लिए उपलब्ध कराया था। आलंदी पुलिस जांच कर रही है।
Created On :   29 Dec 2025 4:21 PM IST












