- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- महात्मा ज्योतिबा जन आरोग्य योजना...
Pune City news: महात्मा ज्योतिबा जन आरोग्य योजना साबित हो रही है जीवनदान

भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। मनपा के यशवंतराव चव्हाण स्मृति (वाइसीएम) अस्पताल में जनवरी से दिसंबर 2015 की अवधि के दौरान महात्मा ज्योतिबा जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कुल 3 हजार 318 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया है। इसके लिए मनपा की ओर से 9 करोड़ 24 लाख 53 हजार 900 रुपए खर्च किए गए हैं। इन योजनाओं के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को सभी प्रकार के ऑपरेशन और उपचार की सुविधा बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाती है। अस्पताल प्रशासन ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि इलाज की प्रक्रिया में मरीज को एक भी रुपया खर्च न करना पड़े।
-हड्डी विभाग के कामकाज की विशेष सराहना
अस्पताल में हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक) विभाग के कामकाज की विशेष सराहना की जा रही है। घर में फिसल कर गिरने वाले बुजुर्गों, खेल के दौरान चोटिल होने वाले बच्चों और दुर्घटनाओं में घायल मरीजों के लिए जरूरी इम्प्लांट और अन्य चिकित्सा सामग्री मनपा द्वारा टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री और डॉक्टरों के सटीक नियोजन के कारण यहां होने वाले ऑपरेशन शत-प्रतिशत सफल रहे हैं। केवल शहर ही नहीं, बल्कि राज्य के अन्य हिस्सों से आने वाले जरूरतमंद मरीजों ने भी अस्पताल की इस सेवा की प्रशंसा की है।
- योजना के पात्र लाभार्थी और आवश्यक दस्तावेज
योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है। सभी प्रकार के राशन कार्ड धारक इसके पात्र हैं। यदि राशन कार्ड न हो, तो तहसीलदार का निवास प्रमाण पत्र मान्य होता है। आश्रम शाला के छात्र, महिला आश्रम की महिलाएं, पंजीकृत निर्माण श्रमिक और मान्यता प्राप्त पत्रकार भी इसके लाभार्थी हैं। कर्नाटक के सीमावर्ती जिलों (बेलगांव, कारवार, कलबुर्गी, बीदर) के निवासी भी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसका लाभ ले सकते हैं। सड़क दुर्घटना के मामलों में 1 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का प्रावधान है। आपातकालीन स्थिति में यदि दस्तावेज उपलब्ध न हों, तो टेलीफोनिक सूचना के आधार पर तत्काल इलाज शुरू किया जाता है और कागजात जमा करने के लिए 72 घंटे का समय दिया जाता है।
हमारा प्रयास है कि कोई भी मरीज केवल आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित न रहे। मनपा अपील करता है कि गरीब, जरूरतमंद और मध्यमवर्गीय परिवार इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं। अस्पताल आते समय अपने वैध पहचान पत्र और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं ताकि उपचार में कोई देरी न हो। वाइसीएम अस्पताल सभी प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए सदैव तत्पर है।
- डॉ. सूर्यकांत मुंडलोड, समन्वयक, वाइसीएम अस्पताल
Created On :   29 Dec 2025 4:02 PM IST












