- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- सैकड़ों युवाओं ने टॉर्च जलाकर बना दी...
Pune City News: सैकड़ों युवाओं ने टॉर्च जलाकर बना दी वोट की प्रतिकृति

भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। भक्ति शक्ति चौक पर अचान सैकड़ों युवा जमा हो गए और अपने मोबाइल के टॉर्च जलाए। एक साथ मिलकर 'VOTE' शब्द की आकृति बनाई, जिसके माध्यम से आगामी 15 जनवरी को होने वाले मनपा चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया गया। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मनपा आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी श्रावण हर्डीकर के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त आयुक्त तृप्ति सांडभोर के नेतृत्व में 'स्वीप' कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भक्ति शक्ति चौक पर यह प्रभावशाली उपक्रम आयोजित किया गया।
-"मतदान से ही लोकतंत्र उज्ज्वल होता है"
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिकों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों ने अपने मोबाइल फोन के टॉर्च के प्रकाश की सहायता से एकजुट होकर 'VOTE' शब्द बनाकर मतदान का संदेश दिया। अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाले इस प्रतीकात्मक उपक्रम के जरिए "मतदान से ही लोकतंत्र उज्ज्वल होता है" का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाया गया। उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई कि "हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी निष्ठा रखते हुए, शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, प्रत्येक निर्वाचन में निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करेंगे।" मनपा उपायुक्त अन्ना बोदड़े की मुख्य उपस्थिति में आयोजित इस अभिनव पहल ने आसपास के नागरिकों का ध्यान खींचा।
Created On :   29 Dec 2025 4:08 PM IST












