Pune City News: घरेलू नल कनेक्शन के लिए मुफ्त वॉटर मीटर लगाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

घरेलू नल कनेक्शन के लिए मुफ्त वॉटर मीटर लगाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
मुफ्त में मीटर लगाने का काम जारी

भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड। तलेगांव दाभाड़े नगर परिषद की सीमा के भीतर आने वाले सभी आवासीय गृह निर्माण परियोजनाओं और सोसाइटियों में नल कनेक्शन के लिए वॉटर मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वर्तमान में नगर परिषद द्वारा ये वॉटर मीटर बिना किसी शुल्क के लगाए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए 31 दिसंबर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। मुख्य अधिकारी गिरीश दापकेकर ने नागरिकों और संबंधित सोसाइटियों से अपील की है कि वे इस कार्य में नगर परिषद के कर्मचारियों का सहयोग करें।

-मुफ्त में मीटर लगाने का काम जारी

मुख्य अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जो सोसाइटियां निर्धारित समय सीमा के भीतर वॉटर मीटर नहीं लगवाएंगी, उनके नल कनेक्शन काट दिए जाएंगे। नगर परिषद द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, पुणे विभाग के अपर आयुक्त के 25 मई 2016 के निर्देशों के तहत तलेगांव दाभाड़े नगर परिषद क्षेत्र की सभी घरेलू परियोजनाओं में वॉटर मीटर लगाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, मुंबई उच्च न्यायालय में दायर रिट याचिका के आदेशानुसार भी शहर की सभी सोसाइटियों के नल कनेक्शनों पर वॉटर मीटर लगाना जरूरी है। इसी आदेश के अनुपालन में नगर परिषद अपनी ओर से मुफ्त में मीटर लगाने का काम कर रही है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नगर परिषद के कर्मचारी जब मीटर लगाने आएं, तो सोसाइटियां जल्द से जल्द यह काम पूरा करवा लें। यदि किसी सोसाइटी द्वारा इस प्रक्रिया का विरोध किया जाता है या बाधा उत्पन्न की जाती है, तो उनका पानी का कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिया जाएगा।

Created On :   29 Dec 2025 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story