Pune City News: आईआईटी दिल्ली जनवरी से करेगा नवले ब्रिज की ढलान का अध्ययन

आईआईटी दिल्ली जनवरी से करेगा नवले ब्रिज की ढलान का अध्ययन
  • तीन चरण की जांच में 21 लाख रुपए का खर्च अनुमानित
  • चार महीने का समय लगेगा

भास्कर न्यूज, पुणे। शहर के नवले ब्रिज की खतरनाक ढलान और नेशनल हाईवे-48 के आसपास व्यापक सड़क सुरक्षा अध्ययन का काम आईआईटी दिल्ली के ट्रिप (ट्रैफिक रिसर्च एंड इंजुरी प्रिवेंशन) सेंटर को सौंपा गया है। अध्ययन जिला सड़क सुरक्षा समिति, एनएचएआई (नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया) और पीडब्ल्यूडी के सहयोग से किया जाएगा।

जिला प्रशासन के अनुसार नवले ब्रिज क्षेत्र में लगातार होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर गहन तकनीकी अध्ययन कराया जाएगा। इसमें स्थल निरीक्षण, डेटा संग्रह, सड़क सुरक्षा ऑडिट और दुर्घटनाएं कम करने के लिए ठोस सिफारिशें शामिल होंगी। आईआईटी की टीम करीब छह किलोमीटर लंबे हिस्से का अध्ययन करेगी।

तीन चरणों में होगा अध्ययन

1. आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञ प्रोफेसरों की तीन सदस्यीय टीम स्थल का दौरा करेगी। जिला सड़क सुरक्षा परिषद, एनएचएआई और स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में प्रारंभिक बैठक होगी। उसके बाद नवले ब्रिज क्षेत्र और NH-48 के 828 से 834 किमी तक के हिस्से में यातायात की गति, यातायात मात्रा और दुर्घटनाओं की जानकारी एकत्र की जाएगी।

2. दूसरे चरण में राजमार्ग सुरक्षा ऑडिट और जोखिम मूल्यांकन किया जाएगा। ऑडिट दिन और रात दोनों समय किया जाएगा और इसमें चौक, आवासीय क्षेत्र की सड़कें, स्कूल परिसर और मुख्य राजमार्ग विभाग शामिल होंगे।

3. प्राप्त जानकारी के आधार पर एनएचएआई द्वारा पहले किए गए सुधार उपायों की प्रभावशीलता जांची जाएगी। उसके बाद सड़क चिह्न, सूचना बोर्ड, क्रैश बैरियर्स, सड़क किनारे सुरक्षा व्यवस्था और कार्यान्वयन सुधार के लिए इंजीनियरिंग सिफारिशें तैयार की जाएंगी।

चार महीने का समय लगेगा

अध्ययन में लगभग 21 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है, जिसमें तकनीकी शुल्क, उपकरण, डेटा प्रोसेसिंग, दिल्ली-पुणे यात्रा, स्थानीय यात्रा और आईआईटी दिल्ली टीम के आवास और भोजन का खर्च, जीएसटी शामिल है। अध्ययन लगभग तीन से चार महीने तक होगा। आईआईटी दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि जनवरी-26 के पहले सप्ताह से अध्ययन के पहले चरण की शुरुआत की जा सकती है। अफसरों ने बताया कि नवले ब्रिज और आसपास के राजमार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए अध्ययन महत्वपूर्ण होगा।

चरणवार खर्च होने वाली राशि

आईआईटी दिल्ली ने नवले ब्रिज और संबंधित दुर्घटना प्रवण सड़क विभाग के तकनीकी अनुसंधान अध्ययन के लिए चरणवार खर्च और शुल्क का बजट प्रस्तुत किया है। कुल अनुमानित खर्च लगभग 18 लाख रुपए है और जीएसटी अलग से है। पहले चरण में 2.55 लाख, दूसरे चरण में 2.60 लाख और तीसरे चरण में 12.65 लाख रुपए खर्च करने की योजना है।

Created On :   22 Dec 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story