Pune City News: मनपा चुनाव में ऑनलाइन एनओसी प्रणाली से उम्मीदवारों को राहत

मनपा चुनाव में ऑनलाइन एनओसी प्रणाली से उम्मीदवारों को राहत
  • 24 घंटे में प्रमाणपत्र वितरण
  • डिजिटल पहल सफल

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। मनपा चुनाव की प्रक्रिया में इस बार महत्वपूर्ण डिजिटल पहल देखने को मिली है। पहली बार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र के साथ आवश्यक ना-हरकत प्रमाणपत्र (एनओसी) देने के लिए ऑनलाइन प्रणाली लागू की गई, जो अत्यंत सफल रही है। मनपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 दोपहर 3 बजे तक इस ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से कुल 1 लाख 18 हजार 177 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से विभागीय जांच के बाद 501 आवेदन निरस्त किए गए, जबकि 2,004 उम्मीदवारों को ऑनलाइन एनओसी प्रमाणपत्र जारी किए गए। इससे पहले के चुनाव प्रक्रियाओं में एनओसी जारी करने के लिए बड़ी संख्या में मानव संसाधन की आवश्यकता पड़ती थी।

- औसतन 24 घंटे में प्रमाणपत्र

प्रक्रिया में देरी होने से उम्मीदवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से इस बार मनपा ने pcmcindia.gov.in वेबसाइट के माध्यम से बकाया संबंधी एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रणाली शुरू की। इस नई प्रणाली के तहत महानगरपालिका के कुल 94 विभागों को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है। उम्मीदवार द्वारा किया गया एक ही आवेदन एक साथ सभी संबंधित विभागों तक पहुंचाया गया, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और तेज हुई। मनपा उपायुक्त राजेश आगले ने बताया कि इस प्रणाली की सबसे बड़ी विशेषता इसकी गति रही। सामान्यतः 24 घंटे के भीतर एनओसी प्रमाणपत्र जारी किए गए, जबकि नामांकन की अंतिम दो दिनों की अवधि में तो औसतन मात्र 4 घंटे में प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए गए। इससे उम्मीदवारों की समय की बचत हुई और नामांकन प्रक्रिया सुगम बनी। इस ऑनलाइन व्यवस्था से इच्छुक उम्मीदवारों की भागदौड़ काफी हद तक कम हुई है। अधिकांश आवेदकों ने इस डिजिटल प्रणाली को सुविधाजनक, पारदर्शी और समयबद्ध बताते हुए संतोष व्यक्त किया है।

Created On :   3 Jan 2026 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story