- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- ‘दगडूशेठ’ गणपति मंदिर में अंगारकी...
Pune City News: ‘दगडूशेठ’ गणपति मंदिर में अंगारकी पर भव्य पारंपरिक पुष्प सजावट

भास्कर न्यूज, पुणे। नववर्ष की पहली अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के पावन अवसर पर श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर परिसर भक्तिरस में डूब गया। 'ॐ गं गणपतये नमः… गणपति बाप्पा मोरया… जय गणेश… मंगलमूर्ति मोरया…' के जयघोष से संपूर्ण क्षेत्र गूंज उठा। भगवान गणेश के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तड़के से ही उमड़ पड़ी।
इस विशेष अवसर पर मंदिर को पारंपरिक शैली में भव्य पुष्प सज्जा और आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया। मंदिर के शिखर से लेकर गर्भगृह तक झेंडू, गुलाब, शेवंती सहित विविध रंग-बिरंगे फूलों से की गई मनोहारी सजावट श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। सभा मंडप में भी सुंदर पुष्प आरास की गई ।
श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट एवं सुवर्णयुग तरुण मंडल की ओर से अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के उपलक्ष्य में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्रह्मणस्पति सूक्त अभिषेक, श्री गणेश याग संपन्न हुआ। साथ ही मंगल आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभाग लिया।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंगलवार तड़के से ही मंदिर को दर्शन हेतु खुला रखा गया। इसके चलते सुबह से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लग गईं, जो तांबडी जोगेश्वरी मंदिर रोड से होते हुए अप्पा बलवंत चौक के आगे तक पहुंच गईं। मंदिर परिसर को आकर्षक तोरणों और रंगोलियों से भी सजाया गया ।
Created On :   6 Jan 2026 2:12 PM IST












