Pune City News: जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्य भी मनपा चुनाव मैदान में

जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्य भी मनपा चुनाव मैदान में
पहले भी जिला परिषद से आए सदस्य बन चुके हैं पुणे के महापौर

भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे मनपा के इतिहास में ग्रामीण राजनीति से निकलकर कई नेताओं ने शहर की कमान संभाली है। इस बार भी पुणे मनपा चुनाव में कई पूर्व जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य और पूर्व सरपंच मैदान में उतरे हैं। पिछले आठ साल में पुणे जिले के कुल 34 गांवों को पुणे मनपा सीमा में शामिल किया गया है। उनमें से दो गांवों की अलग से नगर परिषद बनाई गई। अन्य 32 गांवों में अब पहली बार मनपा के चुनाव होने जा रहे हैं। इस कारण जिला परिषद और पंचायत समितियों में सदस्य के रूप में कार्य कर चुके छह पूर्व जनप्रतिनिधि और कई पूर्व सरपंच सीधे मनपा चुनाव के रण में उतर गए हैं।

पुणे महापालिका में शामिल किए गांवों से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शंकरराव उरसाल पुणे के महापौर बने थे। उसी तरह नामदेवराव मते भी जिला परिषद के सदस्य थे, जिन्होंने बाद में मनपा में आकर महापौर पद की कमान संभाली थी। हाल के समय में हवेली पंचायत समिति के उपसभापति रहे दत्तात्रय धनकवड़े भी पुणे के महापौर बने थे। वे इस बार भी चुनावी मैदान में सक्रिय हैं। उनके अलावा सुरेश कदम और बापूसाहब पठारे भी जिला परिषद से आकर पुणे मनपा में नगरसेवक पद पर निर्वाचित हुए और महत्वपूर्ण पदों पर रहे।

इस बार मनपा चुनाव लड़ने वाले पूर्व जिला परिषद सदस्यों में रामदास दाभाड़े (वाघोली), स्वाति टकले (उंड्री), अनीता इंगले (कोंढवे-धावड़े), जयश्री भूमकर (धायरी) और सुरेखा धमिष्ठे (धायरी) शामिल हैं। उनके अलावा हवेली पंचायत समिति की पूर्व सभापति वसुंधरा उबाले (वाघोली), पूर्व उपसभापति बंडू खांदवे (लोहगांव), पिसोली गांव की तत्कालीन सरपंच स्नेहल दगड़े और गुजर-निंबालकरवाड़ी के पूर्व सरपंच व्यंकोजी खोपड़े भी इस बार किस्मत आजमा रहे हैं।

इसमें भाजपा ने रामदास दाभाड़े, जयश्री भूमकर, स्नेहल दड़गे और व्यंकोजी खोपड़े को टिकट दिया है। शिवसेना ठाकरे गुट के टिकट पर सुरेखा धमिष्ठे किस्मत आजमा रही हैं, जबकि शिवसेना शिंदे गुट के टिकट पर स्वाति टकले और राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट के टिकट पर अनीता इंगले, राष्ट्रवादी कांग्रेस अजित पवार के पार्टी से वसुंधरा उबाले और बंडू खांदवे मनपा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा वाघोली की पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्चना कटके और मुंढवा केशवनगर की वंदना कोद्रे के परिवार के सदस्य भी इस चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं।

Created On :   6 Jan 2026 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story