- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, 2...
Pune City News: भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

भास्कर न्यूज, जुन्नर। कल्याण–आहिल्यानगर राज्य मार्ग पर ओतूर के कोलमाथा–नंदलाल लॉन्स परिसर में मंगलवार 27 जनवरी की तड़के करीब 3 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
इस हादसे में वरद अमोल तांबे (उम्र 20, निवासी ओतूर, तहसील जुन्नर, पुणे) और करण पवले (उम्र 28, निवासी पिरंगुट, पुणे) की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार युवक एक कार से कल्याण की ओर जा रहे थे। ओतूर के कोलमाथा इलाके में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण उन्हें बचाने की कोशिश में चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया।
कार पहले सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई और उसके बाद आगे लगे सुरक्षा कठडे से टकराकर पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिकों और ओतूर पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक घायल को ओतूर स्थित अस्पताल और दूसरे को आलेफाटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शेष दो घायलों को ओतूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद वरद तांबे और करण पवले को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे के बाद ओतूर क्षेत्र में शोक का माहौल है और मृतकों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने कल्याण-आहिल्यानगर मार्ग की अत्यंत जर्जर हालत पर नाराजगी जताई है। नागरिकों का कहना है कि कोलमाथा–नंदलाल लॉन्स परिसर में सड़क पर भारी मात्रा में गड्ढे हैं और इससे पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
Created On :   27 Jan 2026 4:39 PM IST












