- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- उरुली कांचन सुसाइड केस में सरपंच...
Pune City News: उरुली कांचन सुसाइड केस में सरपंच सास और पति गिरफ्तार

भास्कर न्यूज, पुणे। उरुली कांचन थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज की लालच और ससुराल पक्ष की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर 30 वर्षीय दीप्ती रोहन चौधरी ने मौत को गले लगा लिया। इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति और उसकी सास, जो कि गांव की वर्तमान सरपंच हैं, को गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायत के अनुसार, मोरतावाड़ी (कडवस्ती) निवासी दीप्ती की शादी रोहन चौधरी के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उसे मायके से पैसे लाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। आर्थिक और मानसिक दबाव इस हद तक बढ़ गया कि 24 जनवरी की शाम करीब 7:30 बजे दीप्ती ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सरपंच सास और पति पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए मृतका के पति रोहन कारभारी चौधरी (31) और सास सुनिता कारभारी चौधरी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि सुनिता चौधरी मोरतावाड़ी गांव की वर्तमान सरपंच हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 31 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में ससुर और देवर की तलाश जारी है।
पुलिस की जांच और साक्ष्य
पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल के मार्गदर्शन में पुलिस की टीमों ने घटनास्थल का पंचनामा कर फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस निरीक्षक सचिन वांगडे ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
दहेज और उत्पीड़न समाज के लिए एक कलंक हैं। इस मामले में निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
- जांच अधिकारी
Created On :   27 Jan 2026 5:57 PM IST












