Shahdol News: कमिश्नर आवास स्थल चयन का विरोध, लोगों ने उठाए सवाल

कमिश्नर आवास स्थल चयन का विरोध, लोगों ने उठाए सवाल
  • टेक्निकल स्कूल के बीच मैदान पर निर्माण क्यों
  • जिला कांग्रेस कमेटी पहले ही इस निर्माण पर विरोध दर्ज करा चुकी है।
  • कमिश्नर आवास के लिए इस स्थान का चयन ही गलत किया गया है

Shahdol News: आईजी आफिस से लगे हुए टेक्निकल स्कूल के विशाल मैदान के बीचों बीच सरकारी निर्माण कराया जा रहा है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यहां कमिश्नर का आवास तैयार हो रहा है। यदि ऐसा है तो कमिश्नर आवास के लिए किए गए स्थल के चयन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पूर्व में संचालित टेक्निकल स्कूल का रिक्त पड़ा 10 एकड़ रकबे का खेल मैदान है, जिसका उपयोग वर्तमान में सरकारी आयोजनों के लिए ही किया जाता रहा है।

दूसरी बात यह कि कमिश्नर आवास के लिए इस स्थान का चयन ही गलत किया गया है, क्योंकि इससे पूरा मैदान किसी काम का नहीं रह जाएगा, बीच मैदान पर निर्माण समझ से परे है। जानकारी के अनुसार कमिश्नर आवास के लिए शहर के दो तीन स्थल चयनित होने थे, इनमें एक जगह होमगार्ड के बगल में था, लेकिन वह पसंद नहीं आया।

नगरपालिका द्वारा प्रस्तावित पानी टंकी के लिए टेक्निकल स्कूल मैदान के एक हिस्से की मांग को प्रशासन ने नकार दिया था। अब वहीं पर आवास बनाया जा रहा है। प्रशासन के इस निर्णय पर सोशल मीडिया में भी विरोध दर्ज कराया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी पहले ही इस निर्माण पर विरोध दर्ज करा चुकी है।

लोगों ने कहा-गलत निर्णय

टेक्निकल स्कूल खेल मैदान के लिए आरक्षित परिसर में आवासीय भवन निर्माण का निर्णय उचित नहीं है। मैदान का उपयोग समय-समय पर सार्वजनिक कार्यक्रमों व शासकीय आयोजनों हेतु भी किया जाता रहा है। उक्त स्थल पर आवासीय परिसर निर्माण के निर्णय पर पुनर्विचार की आवश्यकता है।

-चंद्रेश द्विवेदी एडवोकेट, प्रदेश सहसंयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश

खेल मैदान में आवासीय भवन बनाए जाने का निर्णय बहुत ही गलत है। शहर के बीच स्थित सरकारी जगह का उपयोग ऐसे काम में होना चाहिए जिसमें सार्वजनिक हित जुड़ा हो।

-कृष्णचंद्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता

स्कूल ग्राउंड में बंगला अलॉट कैसे हो गया? बच्चों के लिए खेल मैदान तो स्कूल का अनिवार्य मापदंड होता है, ऐसे में शासकीय बंगला...? यदि आवास जरूरी ही है तो कहीं और क्यों नहीं बनवा रहे।

-डॉ. शिम्पी अग्रवाल, समाजसेविका

बहुत ही गलत निर्णय है। मैदान के बीचों-बीच कमिश्नर बंगला बन रहा है, पूरी 10 एकड़ जमीन शहर के बीच में बर्बाद होने के कगार पर है। इस निर्णय पर प्रशासन को फिर से विचार करना चाहिए।

-शैलेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ नागरिक

Created On :   10 July 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story