IND vs SA: शुभमन गिल के आखिरी चांस होगा धर्मशाला टी20! प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव

शुभमन गिल के आखिरी चांस होगा धर्मशाला टी20! प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल धर्मशाला में (रविवार, 14 नवंबर) में खेला जाएगा। सीरीज के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि जो इसको जीतेगा वो सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल धर्मशाला में (रविवार, 14 नवंबर) में खेला जाएगा। सीरीज के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि जो इसको जीतेगा वो सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगा। इस मुकाबले में सबकी नजर टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल पर होंगी। यदि कटक और चंडीगढ़ के जैसे ही धर्मशाला में भी उनका बल्ला खामोश रहता है तो उन्हें बाकी के दो मुकाबलों साथ ही वर्ल्डकप स्क्वाड से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान सूर्यकुमार

गिल के अलावा लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सवालों के घेरे में हैं। ऐसे में कोच गौतम गंभीर इस अहम मुकाबले में दो खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों को एक साथ खिलाने का जोखिम नहीं उठा सकते। यानि गिल और सूर्यकुमार में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। सूर्यकुमार का बाहर होना मुश्किल है क्योंकि वह टीम के कप्तान हैं। उनका पिछला टी20 रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है।

गिल को भुनाना होगा मौका

गिल को इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जिससे वह यह साबित कर सकें कि संजू सैमसन की जगह उनको खिलाकर टीम मैनेजमेंट ने कोई गलती नहीं की। यदि वह इस मुकाबले में भी असफल रहे तो उनकी जगह बाकी के मुकाबलों में संजू सैमसन को खिलाना तय माना जा रहा है।

इस मुकाबले में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती है। वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले कुलदीप यादव इस मुकाबले में खेल सकते हैं। उन्हें अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह/कुलदीप यादव।

साउथ अफ्रीका - क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया।

Created On :   13 Dec 2025 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story