SMAT 2025: झारखंड ने रचा इतिहास, पहली बार बनी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की विनर, हरियाणा को 69 रन से हराया

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड ने फाइनल में मुकाबले में हरियाणा को हराकर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमा लिया। टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट जीता है। खिताबी मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार शतक जमाया, उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं अनुकूल रॉय मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने।
पुणे में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हरियाणा ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए झारखंड ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 262 रन बनाए। 263 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हरियाणा की पूरी टीम 193 रन पर सिमट गई। इस तरह झारखंड ने इस मैच को 69 रन से अपने नाम कर लिया।
ऐसा रहा मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को ओपनर विराट सिंह के रूप में झटका लगा। उन्होंने महज दो रन बनाए। इसके बाद कप्तान ईशान किशन ने कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर हरियाणा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ईशान किशन 101 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ वह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने खिताबी मुकाबले में शतक जमाया। ईशान ने अपनी पारी में 6 चौकें और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए।
यह भी पढ़े -'ये न इंसान के सगे हैं, न पर्यावरण के..', लखनऊ टी20 रद्द होने के बाद सरकार पर बरसे अखिलेश यादव
वहीं दूसरी तरफ कुशाग्र ने भी आक्रमक बल्लेबाजी की। हालांकि वह शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने अपनी 81 रन की पारी में 3 छक्के लगाए। इसके बाद अनुकूल राय और रॉबिन मिंज ने आक्रमक बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 262 पर पहुंचाया।
उधर, 263 रन के टारगेट को चेज करने उतरी हरियाणा टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके तीन विकेट बहुत जल्दी गिर गए। इसके बाद यशवंत दलाल और निशांत ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह जीत तक नहीं पहुंचा सके। दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया। पूरी टीम 18.3 ओवरों में 193 रन बनाकर आउट हो गई।
Created On :   18 Dec 2025 8:56 PM IST












