IPL vs PSL: बीसीसीआई के इस फैसले से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, झेलना पड़ेगा करोड़ों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद सभी टीमों का स्क्वाड तैयार हो चुका है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2026 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस मेगा लीग का आगाज 26 मार्च से होगा, वहीं खिताबी मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा। बीसीसीआई के इस कदम से पाकिस्तान को जोरदार झटका लगा है, क्योंकि इससे PCB को करोड़ों का नुकसान होने वाला है।
दरअसल, पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) के 11वें सीजन का आगाज भी 26 मार्च को ही होना वाला है। इसका खिताबी मुकाबला 3 मई को खेला जाएगा। इसका मतलब है कि पीसीएल का क्लैश आईपीएल के साथ होगा और इसका सीधा असर व्यूअरशिप पर पड़ेगा। साथ ही कई ऐसे इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं जो कि दोनों लीग खेलते हैं लेकिन शेड्यूल एक सा होने की वजह से जिन खिलाड़ियों का एग्रीमेंट आईपीएल के साथ है वह पीएसएल नहीं खेल पाएंगे।
यह भी पढ़े -धोनी फैंस के लिए आई बुरी खबर, आईपीएल 2026 के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे संन्यास! पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग अमूमन फरवरी-मार्च में खेला जाता है। लेकिन बीते दो साल से उसके शेड्यूल में बदलाव करना पड़ रहा है। सबसे पहले साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से पीएसएल 2025 का आयोजन बीच मार्च में कर दिया गया था। इस बार भी 2026 टी20 वर्ल्ड कप की वजह से पीएसएल के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को हुई आईपीएल मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने 77 खिलाड़ियों पर कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
Created On :   17 Dec 2025 7:37 PM IST












