IPL 2026 Auction: मिनी ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, फ्रेंचाइजियों ने जमकर लुटाया पैसा, देखें टॉप-5 प्लेयर्स की लिस्ट

मिनी ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, फ्रेंचाइजियों ने जमकर लुटाया पैसा, देखें टॉप-5 प्लेयर्स की लिस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरीना में चल रही है। अभी तक ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने पानी की तरह पैसा बहाया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरीना में चल रही है। अभी तक ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने पानी की तरह पैसा बहाया है। खासकर चेन्नई सुपर किंग्स ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर 28.4 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर सभी को चौंका दिया है। दोनों ही अब संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने आवेश खान, जो कि 10 करोड़ में बिके थे उनको पीछे छोड़ा। आइए जानते हैं कौन रहे अब तक की नीलामी के 5 सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर्स...

प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा (14.2 करोड़)

नीलामी में पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने यूपी के डोमेस्टिक प्लेयर प्रशांत वीर और राजस्थान के डोमेस्टिक प्लेयर कार्तिक शर्मा को 14.20-14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। दोनों की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। बात करें 20 साल के प्रशांत की तो उन्होंने यूपी टी20 लीग और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। यही वजह थी कि प्रशांत पर सीएसके ने इतना बड़ा दांव खेला।

ऐसे ही राजस्थान के 19 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को भी चेन्नई ने 14.20 की भारी भरकर राशि में खरीदा। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 8 फर्स्ट क्लास मुकाबले, 9 लिस्ट-ए मुकाबले और 12 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से लिस्ट-ए क्रिकेट में 2 जबकि फर्स्ट क्लास में 3 शतक लगाए हैं।

आकिब डार (8.4 करोड़)

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब डार पर भी पैसों की जमकर बारिश हुई। 30 लाख की बेस प्राइस वाले आकिब को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.4 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। आकिब को मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी समेत अन्य घरेलू टूर्नामेंट्स में उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मैचों में 13.26 की उम्दा औसत और 7.41 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट लिए हैं। उनके अब तक टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 34 मैचों में 21.81 की औसत और 7.74 की इकॉनमी रेट के साथ 43 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल 2026 में दिल्ली के बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

तेजस्वी सिंह (3 करोड़)

घरेलू टी20 क्रिकेट में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचने वाले दिल्ली के तेजस्वी सिंह को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा। टी20 में उनका औसत 56.5 का है। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। वहीं पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 190 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 29 छक्के निकले थे।

मुकुल चौधरी (2.6 करोड़)

राजस्थान के मुकुल चौधरी ने भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। इसका इनाम उन्हें आईपीएल नीलामी में मिला। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने अब तक 7 टी20 मैचों में 165.35 कि स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि जिस समय आईपीएल ऑक्शन चल रहा है उसी दिन यानि आज उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल हैं।

Created On :   16 Dec 2025 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story