भारत बनाम साउथ अफ्रीका: टी20 सीरीज के बाकी मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, यह दिग्गज ऑलराउंडर हुआ बाहर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बड़ा बदलाव हुआ है। सीरीज के आखिरी दो मैचों से अक्षर पटेल को बाहर कर दिया गया है। इससे पहले भी धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 में अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अक्षर बीमार हैं, इसके चलते वह सीरीज के बाकी के मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी। साथ ही बोर्ड ने बताया के शहबाज अहमद को अक्षर की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले जसप्रीत बुमराह भी निजी वजहों से धर्मशाला मैच में नहीं खेल पाए थे। हालांकि वह अंतिम दो मुकाबलों में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।
यह भी पढ़े -फिर भारत आएंगे मेसी..टी20 वर्ल्डकप के मैच देखेंगे! जय शाह ने दिया टूर्नामेंट का पहला टिकट
भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज टी20 सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
टीम इंडिया अपडेटेड स्क्वाड - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद।
Created On :   15 Dec 2025 10:19 PM IST













