Year Ender 2025: विराट कोहली से लेकर जो रूट तक...ODI फॉर्मेट में इन बैटर्स ने मचाई धूम, देखें टॉप-10 लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2025 के अंत और नए साल 2026 के आगमन में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। क्रिकेट की दुनिया में 2025 किसी के लिए बहुत अच्छा रहा तो किसी के लिए बेहद खराब रहा। मेंस क्रिकेट की बात करें तो साल 2025 में वैसे तो आईसीसी का एक चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़कर कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला गया। लेकिन, फिर भी कई सारे ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से वनडे फॉर्मेट में जमकर रन निकले। 2025 के खत्म होने से पहले आइए जानते हैं उन 10 ODI बैटर्स की लिस्ट जिन्होंने पूरे साल धमाल मचाया।
विराट कोहली
इस सूची में पहला नाम रन मशीन विराट कोहली का है। इस साल उन्होंने अब तक कुल 13 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें उनके नाम 651 रन हैं। इस दौरान उनका एवरेज 65 के आसपास रहा। कुछ दिनों पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। वह फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़े -अर्शदीप के साथ गेंदबाजी करने में मजा आता है; वह दूसरे छोर से बनाते हैं बल्लेबाजों पर दबाव हर्षित राणा
रोहित शर्मा
इस सूची में दूसरा नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का है। उन्होंने इस साल 14 वनडे मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 650 रन निकले। वह 2 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। खासकर जब से उन पर रिटायरमेंट का प्रेशर बढ़ा है, तब से अब तक खेले गए 5 मैचों में उनके बल्ले से तीन फिफ्टी और एक शतक निकला है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में वह बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते रोहित मौजूदा समय में दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज (आईसीसी रैंकिंग) हैं।
जो रूट
इंग्लैंड के लीजेंड बैटर जो रूट ने इस साल टेस्ट के साथ वनडे में जमकर रन बनाए। उनके बल्ले से इस साल 15 मैचों में 808 रन निकले। इसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के युवा बैटर रचिन रवींद्र को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए केवल दो साल ही हुए हैं। इस दौरान उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया है। बात करें साल 2025 की तो इस साल उन्होंने 14 मुकाबलों में 604 रन बनाए हैं।
डेरिल मिचेल
आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने इस साल ताबड़तोड़ बैटिंग की है। उन्होंने 2025 में 17 वनडे मैच खेलकर 761 रन बनाए हैं। जो रूट के बाद वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर हैं।
मैथ्यू ब्रीत्जके
27 साल के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने इस साल अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 150 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले ही मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके सात ही वनडे करियर की चार या उससे अधिक पारियों में लगातार 50+ स्कोर करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे।
शाय होप
वेस्टइंडीज के शाय होप साल 2025 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल 15 वनडे मैचों में 670 रन बनाए हैं।
चरिथ असलंका
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका भी इस साल वनडे में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 2025 में 12 मुकाबलों में दो शतक और तीन फिफ्टी के साथ कुल 494 रन बनाए हैं।
इब्राहिम जादरान
अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान इस साल जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने इस साल खेले 6 वनडे मैचों में 412रन बनाए हैं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में वे चौथे स्थान पर काबिज हैं।
श्रेयस अय्यर
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर साल 2025 वैसे तो ज्यादा मैच नहीं खेल पाए क्योंकि वे चोट से मैदान से बाहर रहे। लेकिन फिर भी उन्होंने जितने भी मैच खेले शानदार प्रदर्शन किया। खासकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को विनर बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा। वह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने कुल 243 रन बनाए, वहीं पूरे साल में 496 रन बनाए।
Created On :   15 Dec 2025 4:34 PM IST












