संघर्ष: झारखंड के गढ़वा में जमीन पर कब्जा कराने गई पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष, मजिस्ट्रेट सहित 11 घायल

झारखंड के गढ़वा में जमीन पर कब्जा कराने गई पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष, मजिस्ट्रेट सहित 11 घायल
मजिस्ट्रेट सहित 11 पुलिस जवान और कर्मी जख्मी हो गए

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के गढ़वा जिले में कोर्ट के आदेश पर बुधवार को एक जमीन पर दखल दिलाने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान मजिस्ट्रेट सहित 11 पुलिस जवान और कर्मी जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने भी चार राउंड फायरिंग की और लाठियां चलाईं। घायल जवानों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के बहियार गांव की है।

बताया गया कि दो लोगों के बीच जमीन विवाद में कोर्ट ने प्रेमनाथ उरांव नामक व्यक्ति के पक्ष में फैसला दिया था और जमीन पर दखल दिलाने का आदेश दिया था। इसका अनुपालन कराने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की पुलिस बल के साथ बुधवार को गांव पहुंचे थे। जमीन की मापी कराई जा रही थी, इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक हमला कर दिया।

घायलों में दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, नगर उंटारी थाना प्रभारी विकास कुमार, कोर्ट नाजिर रवि किशोर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रमाकांत यादव, सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार रजक, विकेश कुमार, पुलिस जवान नरेंद्र कुमार, संजय हेंब्रम, विजेंद्र कुमार सिंह, रामदेव उरांव आदि शामिल हैं।

पुलिस पर हमला करने वाले एक हमलावर कुलदीप उरांव को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं। एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के लेकर मामला दर्ज किया गया है। हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Nov 2023 8:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story