क्राइम: नरसिंहपुर के जुआरी धूमा में खेल रहे थे जुआ, तीन आरेापी पकड़े गए, चार आरोपी फरार

नरसिंहपुर के जुआरी धूमा में खेल रहे थे जुआ, तीन आरेापी पकड़े गए, चार आरोपी फरार
  • नरसिंहपुर में जुआरियों पर पुलिस ने लिया एक्शन
  • पुलिस ने तीन आरेापी पकड़ा
  • चार आरोपी मौके से हुए फरार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के धूमा पुलिस ने दरगड़ा बिछुआ के जंगल में जुआ फड़ पर दबिश दी। यहां से तीन आरोपी मौके से पकड़े गए जबकि चार आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों से 51 हजार नकद और तीन बाइक जब्त की गई। सभी आरोपी नरसिंहपुर जिले के रहने वाले हैं जो कि अपना ठिकाना बदलते हुए धूमा थाना सीमा के जंगल में आकर जुआ खेल रहे थे। धूमा थाना प्रभारी सतीश उईके ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दरगड़ा बिछुआ के जंगल में जुआ फड़ पर दबिश दी गई।

मौके से बड़ी सिमरी निवासी नरेन्द्र उर्फ पप्पु पिता टीकाराम पटेल (36) ,गोटेगांव निवासी मनोज पिता शीतलदास कृपलानी (45) और आशीष पिता संतोष चक्रवर्ती (19) पकड़़े गए। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर हाकम पटेल दबकिया गोटेगांव, राजा पटेल कटोरी,बीनू गुप्ता करेली और गोलू पटेल करेली भाग गए। आरोपियों ने बताया कि जुआ फड़ हाकम और राजा संचालित करते थे। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सतीश उईके,एएसआई सौरभ शर्मा आरक्षक जितेन्द्र सोनी,सतीश ठाकुर,अरुण पटेल,नेकसिंह उइके और रवि यादव शामिल रहे।

घंसौर में भी पकड़ाए जुआरी

घंसौर पुलिस ने ग्राम लिमतरा गांव में के पास झाडिय़ों में छिपकर जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि जुआ फड़ में दबिश दी गई। मौके से रविन्द्र पिता डिल्लू वंशकार,नितेश पिता गेंदलाल कुमरे,रोहित पिता देवसिह मसराम ,अर्जुन पिता कमलेश करयाम और आशीष पिता बसंत दास से 37 सौर रुपए जब्त किए। आरोपियों ने बताया कि घंसौर के विनय नाथन के कहने पर जुआ खिलवा रहे थे जो उन्हें प्रति नाल के हिसाब से 200 रुपए देता था। सभी पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Created On :   10 April 2024 5:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story