Mohali Kabaddi Player Murder Case: कबड्डी प्लेयर मर्डस केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर हरपिंदर सिंह एनकाउंट में हुआ ढेर

कबड्डी प्लेयर मर्डस केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर हरपिंदर सिंह एनकाउंट में हुआ ढेर
15 दिसंबर को पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ ​​राणा बालाचौरिया पर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में शामिल गैंगस्टर हरपिंदर सिंह उर्फ मिद्दू का एनकाउंटर हो गया है।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। 15 दिसंबर को पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ ​​राणा बालाचौरिया पर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में शामिल गैंगस्टर हरपिंदर सिंह उर्फ मिद्दू का एनकाउंटर हो गया है। मोहाली एसएसपी ने उसके मरने की पुष्टि की। हालांकि पुलिस ने यह भी बताया कि वह शूटर्स में से एक नहीं था।

अस्पताल में तोड़ा दम

पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में गैंगस्टर मिद्दू गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वह पंजाब के तरन तारन का रहने वाला था। उसका पीछा करते समय पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं।

सामने आई हत्या की वजह

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो शूटर समेत तीन संदिग्धों की पहचान कर ली है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह कबड्डी टूर्नामेंटों पर अपना दबदबा कायम करना चाहता था। उसकी जेल में बंद गैंगस्टर जग्गु भगवानपुरिया से रंजिश थी और मृतक कबड्डी खिलाड़ी राणा बालाचौरिया भगवानपुरिया का करीबी माना जाता था।

बता दें कि सोमवार शाम को मोहाली में उस समय हड़कंप मच गया था जब एक चलते कबड्डी मैच में फायरिंग हो गई थी। बताया जा रहा है कि हमलावर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इस दौरान टूर्नामेंट को प्रमोट कर रहे फेमस कबड्डी प्लेयर राणा बलाचौरिया के सिर में गोली लगी। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मामला मोहाली के सेक्टर-82 के मैदान का है, यहां कबड्डी टूर्नामेंट खेला जा रहा है। मैच देखने आए दर्शकों का कहना है कि गोलियों की आवाज पहले उन्हें पटाखों की आवाज जैसी लगी थी। करीब 6 राउंड की फायरिंग कर हमलावर वहां से भाग गए। बता दें कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वेदवान स्पोर्ट्स क्लब सोहाना की तरफ से टूर्नामेंट कराया जा रहा है। जिन राणा बलाचौरिया की फायरिंग में मौत हुई है उनकी दस दिन पहले ही शादी हुई थी। वह कबड्डी प्लेयर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं। वह मूल से बलाचौर के रहने वाले हैं।

Created On :   17 Dec 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story