Patna Crime News: बिहार में पुलिस थाने के पास युवक की गोली मारकर की हत्या, FSL की टीम जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आज सोमवार की शाम एक अनजान युवक को गोली मार दी गई है। यह घटना प्रदेश की राजधानी पटना के आलमगंज थाने से महज 300 मीटर दूर की बताई जा रही है। इस घटना में इस युवक की मौत हो गई है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से बदमाश भाग निकले। इस घटना को लेकर सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने कहा कि पोस्ट ऑफिस के नजदीक से कारतूस के कई खोखे के साथ जिंदा कारतूस मिले हैं।
इस घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, ताकि अपराधियों की पहचान की जाए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि अभी तक की पहचान नहीं हो सकी है।
सिटी एसपी ने बताया, "आज शाम को आलमगंज पोस्ट ऑफिस के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। आसपास जो कैमरे लगे हुए हुए हैं उसे भी देखा जा रहा है।"
पुलिस अधिकारी ने इस घटना को लेकर बताया, "मामले की जांच जारी है। किस वजह से ये हत्या हुई है, ये शव के पहचान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मृत युवक के पास से उसका मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है तो अभी हमलोग पहचान करने में लगे हुए हैं।"
इस घटना पर स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि गोलीबारी आवाज सुनाई दी। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। कई लोग घटना वाले स्थान की तरफ भागे। इसके बाद पटना सिटी के एसपी परिचय कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि अपराधियों की बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरी पारदर्शिता के साथ इस घटना की जांच की जाएगी।
Created On :   15 Dec 2025 11:57 PM IST













