जागरूकता अभियान: यातायात माह के दौरान शुक्रवार को 6,000 से ज्यादा चालान काटे गए

यातायात माह के दौरान शुक्रवार को 6,000 से ज्यादा चालान काटे गए
पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया और कई जगहों पर चालान भी काटा

डिजिटल डेस्क, नोएडा। सड़क सुरक्षा को लेकर नवंबर में यातायात महीना मनाया जा रहा है। इस दौरान शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया और कई जगहों पर चालान भी काटा। जानकारी के मुताबिक 24 जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान रोड सेफ्टी की जानकारी दी गई, लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की गई। अल्फा-1 गोलचक्कर, मकोडा गोलचक्कर, ग्राम साकीपुर, पारामाउंट के सामने, एक मूर्ति गोलचक्कर, साहबेरी, चार मूर्ति, बिसरख, कच्ची सडृक और सूरजपुर में खास अभियान चलाया गया। इस दौरान 6,380 चालान काटे गए और 15 गाड़ियों को सीज किया गया।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2023 7:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story