दुर्घटना: छिंदवाड़ा जिले में हुए दो भीषण सड़क हादसे, अमरवाड़ा में युवक और दमुआ में बुजुर्ग महिला की हुई मौत
- छिंदवाड़ा जिले में हुई दो बड़ी सड़क दुर्घटना
- दोनों हादसों में गई युवक और महिला की जान
- पुलिस ने दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के राजाखोह में बने एसएसटी चैकपाइंट पर लगे बेरिकेटिंग से शुक्रवार रात एक बाइक सवार जा टकराया। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी घटना दमुआ थाना क्षेत्र की है। यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रुप से घायल वृद्धा को अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
बैरिकेट से टकराया बाइक सवार, मौत
पुलिस ने बताया कि अमरवाड़ा के सारसडोह निवासी 30 वर्षीय विक्रम पिता सदन चौबे शुक्रवार रात घर से मामा के गांव जमुनिया जाने निकला था। राजाखोह के समीप बने एसएसटी चैकपाइंट पर लगे बैरिकेट से बाइक सवार विक्रम जा टकराया था। हादसे में गंभीर रुप से घायल विक्रम को निजी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार दोपहर को विक्रम की मौत हो गई।
महिला को मारी टक्कर, मौत
दमुआ थाना क्षेत्र के ग्राम दूधपानी निवासी 60 वर्षीय गूंगीबाई गुरुवार को पति 65 वर्षीय गुट्टू शीलू के साथ रामपुर बाजार आई थी। यहां से दंपती पैदल घर लौट रहे थे, नूनखडक़ मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने गूंगीबाई को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रुप से घायल वृद्धा को अमरवाड़ा अस्पताल लाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक महेश बोसम के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   14 April 2024 10:10 AM IST