उत्तराखंड: खटीमा में स्कूल की छात्राओं का यूनिफॉर्म का नाप लेने के बहाने दर्जी ने की छेड़छाड़, पुलिस ने 2 दर्जियों को किया गिरफ्तार

खटीमा में स्कूल की छात्राओं का यूनिफॉर्म का नाप लेने के बहाने दर्जी ने की छेड़छाड़, पुलिस ने 2 दर्जियों को किया गिरफ्तार
  • उत्तराखंड के खटीमा में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया
  • छात्राओं का यूनिफॉर्म का नाप लेने के बहाने दर्जी ने की छेड़छाड़

डिजिटल डेस्क, खटीमा। विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, लेकिन उत्तराखंड के खटीमा में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ययां स्कूल की छात्राओं का यूनिफॉर्म का नाप लेने के बहाने दर्जी द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। खटीमा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में स्कूल ड्रेस का नाप लेने आए दर्जियों द्वारा लगभग 100 छात्राओं से अभद्रता का मामला सामने आया है। इस मामले में छात्राओं ने आरोपी दर्जियों की पिटाई की है। पुलिस ने आरोपी दर्जियों मोहम्मद उमर और मोहम्मद शकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

दोनों पर आईपीसी की धारा 354 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभिभावक संघ द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि छात्रों की यूनिफार्म का नाप लेते समय दर्जियों द्वारा छात्राओं को गलत तरीके से छुआ गया है। साथ ही उनके साथ छेड़छाड़ की गई है। इसके अलावा अश्‍लील शब्दों का प्रयोग भी किया गया है। वहीं तत्कालीन प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं को धमकी दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sep 2023 4:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story