GST Meeting 1st Day: जीएसटी पर बड़ी बैठक जारी, केमिकल और फर्टिलाइजर जैसे उद्योगों को जल्दी रिफंड मिलेगा, ये बदलाव भी होंगे

- बैठक में टैक्स स्लैब में बदलाव पर फैसला लिया जा सकता है
- केमिकल और फर्टिलाइजर जैसे उद्योगों को रिफंड जल्दी मिलेगा
- तंबाकू और अन्य लग्जरी प्रोडक्ट्स पर 40 प्रतिशत टैक्स जारी रह सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जीएसटी परिषद (GST Council 56th Meeting) की दो दिवसीय बैठक आज (03 सितंबर 2025) से शुरू हो गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में टैक्स स्लैब में बदलाव पर फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर एक बड़े जीएसटी सुधार की घोषणा की थी। जिसके बाद केंद्र सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत नए सुधारों को अक्टूबर की शुरुआत तक लागू सकती है। ऐसे में यह बैठक अहम मानी जा रही है।
जीएसटी काउंसिल में कौन शामिल?
33 सदस्यीय वाली 56वीं जीएसटी परिषद बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं। इसके अलावा बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री, अतिरिक्त सचिव और सीबीईसी के अध्यक्ष शामिल हैं। इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ-साथ केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं।
इस बैठक पर किस पर होगा असर?
केंद्र सरकार जीएसटी को बिजनेस-फ्रेंडली बनाने की कोशिश में है और ऐसे में टैक्स दरों का सरलीकरण करने के लिए यह बैठक आयोजित की जा रही है। इससे ना सिर्फ उद्योगों के लिए लाभ मिलेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि, जीएसटी परिषद की इस बैठक का सीधा असर FMCG, ऑटो, सीमेंट और इंश्योरेंस सेक्टर पर देखने को मिल सकता है। जीएसटी दरें कम होने से इन क्षेत्रों में लागत कम होगी जिसका लाभ आम ग्राहकों को मिलेगा।
इन उद्योगों को रिफंड जल्दी मिलेगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमएसएमई के लिए रजिस्ट्रेशन अब सिर्फ तीन दिनों में हो जाएगा। इससे छोटे कारोबारियों के लिए अब रजिस्ट्रेशन कराना आसान हो जाएगा। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब टेक्सटाइल, फार्मा, केमिकल और फर्टिलाइजर जैसे उद्योगों को रिफंड जल्दी मिलेगा। इन उद्योगों का रिफंड अब सिर्फ सात दिनों में क्लियर हो जाएगा।
इस वस्तुओं राहत के आसार नहीं
जीएसटी परिषद की इस दो दिवसीय बैठक में तंबाकू और अन्य लग्जरी प्रोडक्ट्स जैसे 'सिन' प्रोडक्ट के लिए कोई राहत ना मिलने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि, इन उत्पादों पर 40 प्रतिशत टैक्स को जारी रखने की उम्मीद है।
Created On :   3 Sept 2025 6:20 PM IST