May 2025 Vrat/Tyohar: सावित्री व्रत से लेकर शनि जयंती और बुद्ध पूर्णिमा तक इस महीने में आएंगे ये व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

सावित्री व्रत से लेकर शनि जयंती और बुद्ध पूर्णिमा तक इस महीने में आएंगे ये व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट
  • यह महीना मृगशिरा नक्षत्र में शुरू होगा
  • मई माह अश्‍लेषा नक्षत्र में समाप्त होगा
  • धार्मिक दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। साल 2025 का पांचवां महीना यानि कि मई की शुरुआत गुरुवार से होने वाली है। ज्योतिषियों के अनुसार, मई का महीना मृगशिरा नक्षत्र में शुरू होगा और अश्‍लेषा नक्षत्र में समाप्त होगा। हिन्दू धर्म में यह महीना धार्मिक दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है। इस महीने के पहले दिन वैशाख मास की विनायक चतुर्थी तिथि मनाई जाएगी।

इसके अलावा इस महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं। इनमें सावित्री व्रत से लेकर शनि जयंती तक कई बड़े व्रत-त्योहार शामिल हैं। इसी महीने में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व भी मनाया जाएगा। आइए जानते हैं इस महीने में आने वाले प्रमुख व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट...

मई 2025 प्रमुख व्रत त्योहार

दिनांक

दिन

व्रत और त्योहार

01 मई 2025

गुरुवार

वैशाख मास की विनायक चतुर्थी

02 मई 2025

शुक्रवार

आदिगुरु शंकराचार्य जयंती

03 मई 2025

शनिवार

गंगा सप्तमी व्रत

04 मई 2025

रविवार

मासिक दुर्गाष्टमी व्रत

05 मई 2025

सोमवार

बगुलामुखी जयंती, सीता नवमी व्रत

08 मई 2025

गुरुवार

मोहिनी एकादशी व्रत

09 मई 2025

शुक्रवार

शुक्र प्रदोष व्रत

11 मई 2025

रविवार

नृसिंह जयंती

12 मई 2025

सोमवार

बुद्ध पूर्णिमा

13 मई 2025

मंगलवार

श्रीनारद जयंती

16 मई 2025

शुक्रवार

एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत

23 मई 2025

शुक्रवार

अपरा एकादशी व्रत

24 मई 2025

शनिवार

शनि प्रदोष व्रत

26 मई 2025

सोमवार

शनि जयंति

27 मई 2025

मंगलवार ज्येष्ठ

अमावस्या

29 मई 2025

गुरुवार

रंभा तृतीया व्रत

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   30 April 2025 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story