जून 2021: इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, जानें दिन और तारीख के साथ पूरी लिस्ट

जून 2021: इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, जानें दिन और तारीख के साथ पूरी लिस्ट
जून 2021: इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, जानें दिन और तारीख के साथ पूरी लिस्ट
जून 2021: इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, जानें दिन और तारीख के साथ पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में जितना महत्व त्यौहारों का है उतना ही व्रत का भी बताया गया है। यही कारण भी है कि हर माह में आने वाले प्रमुख व्रत के दिन विधि विधान से पूजा पाठ की जाती है। धार्मिक दृष्टि से जून का महीना पावन और शुभ होता है। मई का महीना खत्म होने में केवल एक ही दिन बचा है वहीं कल से जून का महीना शुरू होने वाला है। जबकि हिन्दी माह का तीसरा माह मई माह की 27 तारीख से शुरू हो चुका है।

इस माह में कालाष्टमी, सूर्यग्रहण, रोहिणी व्रत, वट सावित्री व्रत, अपरा एकादशी जैसे कई व्रत और त्योहार आएंगे। यही नहीं महाराणा प्रताप जयंती, पितृ दिवस, गंगा दशहरा भी इस माह में आने वाला है। इसके अलावा इस महीने में न्याय के देवता शनि का जन्म दिवस भी आता है, जिसे शनि जयंती के रूप में मनाया जाता है। तो आइए जानते हैं इस माह में आने वाले प्रमुख व्रत और त्यौहारों की पूरी लिस्ट...

Jyeshtha Maas: जानें हिन्दू कैलेंडर के तीसरे माह का वैज्ञानिक महत्व

दिनांक

दिन

व्रत/त्यौहार

02 जून 2021

बुधवार

कालाष्टमी  

03 जून 2021

गुरुवार

नवतपा समाप्त

06 जून 2021

रविवार

अपरा एकादशी 

07 जून 2021

सोमवार

सोम प्रदोष  

08 जून 2021

मंगलवार

मासिक शिवरात्रि 

10 जून 2021

गुरुवार

वट सावित्री व्रत, रोहिणी व्रत, अमावस्या

10 जून 2021

गुरुवार

शनि जयंती, सूर्य ग्रहण

13 जून 2021

रविवार

महाराणा प्रताप जयंती

14 जून 2021  

सोमवार

विनायक चतुर्थी

15 जून 2021

मंगलवार

मिथुन संक्रांति

18 जनू 2021

शुक्रवार

लक्ष्मीबाई का बलिदान, मां धूमावती जयंती

19 जून 2021

शनिवार

महेश नवमी

20 जून 2021

रविवार

पितृ दिवस, गंगा दशहरा 

21 जून 2021

सोमवार

निर्जला एकादशी 

22 जून 2021

मंगलवार

भौम प्रदोष 

24 जून 2021

गुरुवार

ज्येष्ठ पूर्णिमा

27 जून 2021

रविवार

संकष्टी चतुर्थी

 

 

Created On :   31 May 2021 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story