Rang Panchami 2020: आज करें ये उपाय, धन संबंधी समस्याएं होंगी खत्म

Rang Panchami 2020: Do these measures on this day, money related problems will end
Rang Panchami 2020: आज करें ये उपाय, धन संबंधी समस्याएं होंगी खत्म
Rang Panchami 2020: आज करें ये उपाय, धन संबंधी समस्याएं होंगी खत्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र कृष्ण पंचमी यानी कि होली के पांचवें दिन देशभर में रंगपंचमी का पर्व बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। होली की ही तरह रंगपंचगी के दिन भी एक दूसरे के साथ रंग खेला जाता है। माना जाता है कि प्राचीनकाल में जब होली का पर्व कई दिन तक मनाया जाता था तब रंगपंचमी होली का अंतम दिन होता था और उसके बाद कोई रंग नहीं खेलता था। 

इस दिन लोग एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं व राधा कृष्ण जी को भी अबीर लगाया जाता है। रंग पंचमी का यह दिन देवी देवताओं को समर्पित होता है। आज के दिन व्रत रखने से बड़े दोष मिटाए जा सकते हैं। वहीं कई उपाय ऐसे हैं, जिनके माध्यम से आपकी धन संबंधी समस्याएं खत्म हो सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

Rang Panchami 2020: इसलिए "पंचमी" पर मनाया जाता है रंगों को ये त्यौहार

करें ये उपाय 
-  रंगपंचमी के दिन कमल के फूल पर बैठे लक्ष्मी नारायण के चित्र को घर की उत्तर दिशा में स्थापित करें।
- लक्ष्मी नारायण के चित्र को स्थापित करने के साथ ही लोटे में जल भरकर रखें।
- गाय के घी का दीपक जलाकर लाल गुलाब के फूल लक्ष्मी नारायण जी को चढ़ाएं।
- इसके बाद एक आसन पर बैठकर ॐ श्रीं श्रीये नमः मंत्र का तीन माला जाप करें।
- अब लक्ष्मी नारायण जी को गुड़ और मिश्री का भोग लगाएं।
- जाप के बाद पूजा में रखा हुआ जल सारे घर में छिड़क दें।
- इस पूजा के बाद आपके घर में धन की बरकत कुछ समय बाद दिखाई देगी।

चैत्र माह: हिन्दू नववर्ष की शुरुआत, इस माह में आएंगे ये व्रत और त्यौहार

ये उपाय भी करें
- रंगपंचमी के दिन जल में गंगा जल डालकर मुंह-हाथ धोएं-
- मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल चढ़ाएं।
- रुई की दो बाती वाले घी का दीपक जलाएं।
- गुलाब की अगरबत्ती जलाएं।
- सफेद मिठाई और सेब चढ़ाएं। 

Created On :   13 March 2020 2:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story