भगवान शिव की पूजा करते समय ध्यान रखने योग्य वो बातें, जो आपके लिए जानना है जरूरी

Shiva worship: Keep these things in mind, you need to know
भगवान शिव की पूजा करते समय ध्यान रखने योग्य वो बातें, जो आपके लिए जानना है जरूरी
Shiva worship भगवान शिव की पूजा करते समय ध्यान रखने योग्य वो बातें, जो आपके लिए जानना है जरूरी

​डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगवान ​शिव को देवों का देव कहा गया है, उनके अनेकों नामों में से एक भोलनाथ भी है। कहा जाता है कि वे बहुत थोड़ी सी पूजा पाठ से अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं। उनकी पूजा के लिए वैसे तो सोमवार का दिन सबसे श्रेष्ठ माना गया है, लेकिन श्रावण यानी कि सावन का पूरा महीना शिवपूजा के लि सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण माना गया है। इन दिनों में शिवभक्त सोमवार को व्रत रखने के साथ ही घर या शिवालय में जाकर शिव की वंदना करते हैं। 

हालांकि कई बार विधि विधान से पूजा करने के बावजूद कई गलतियां हो जाती हैं। दरअसल, कई बार हम नहीं जानते कि महादेव को क्या प्रिय है और क्या अप्रिय है? इनमें कौन सी चीजों का पूजा में इस्तेमाल करें? कौन से फूल, कौन से फल चढ़ाएं जैसी ध्यान रखने योग्य बातें शामिल हैं। ऐसे में आप भगवान को उनकी प्रिय चीजें अर्पित कर सकें और उनकी कृपा कर सकें, इसके लिए आपको ध्यान रखना होंगे ये बातें...

मासिक शिवरात्रि: शिव लिंग पर पुष्प चढ़ाने से मिलेगा ये लाभ, जानें पूजा की विधि

पूजा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  • भगवान शिव को भूलकर भी हल्दी से अभिषेक ना करें, ऐसा करने से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
  • भगवान शिव को स्टील के बर्तन से अभिषेक ना करें साथ ही तांबे के बर्तन से दूध का अभिषेक ना करें। शास्त्रों में तांबे के बर्तन में दूध को विष के समान माना गया है। 
  • शिव पूजा में केतकी, तुलसी और केवड़े का फूल प्रयोग ना करें, कहा जाता है शिव लिंग पर केतकी के फूल चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ नाराज होते हैं।
  • भगवान शिव की पूजा में शंख का प्रयोग ना करें। दरअसल, भगवान विष्णु को बहुत ही प्रिय हैं लेकिन शिव जी ने शंखचूर नामक असुर का वध किया था इसलिए शंख वर्जित माना गया है।

सद्गुरु ने बताई शिव और पार्वती के विवाह की अनोखी कहानी 

  • शिवलिंग पर हमेशा कांस्य और पीतल के बर्तन से ही जल चढ़ाना चाहिए।
  • शास्त्रों के अनुसार शिव जी को कुमकुम और रोली नहीं लगाई जाती है।
  • शिवलिंग पर कभी भी नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए।
  • भगवान शिव की पूजा के दौरान कभी भी खंडित अक्षत अर्पन ना करें।
  • सिंदूर भी भगवान शिव की पूजा में नहीं चढ़ाना चाहिए।
  • पूजा के दौरान शिव जी को तिल चढ़ाने से भी बचें।

Created On :   9 Aug 2021 6:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story