भूकंप से हिली धरती: दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, मचा हड़कंप, जानें कितनी थी तीव्रता?

दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, मचा हड़कंप, जानें कितनी थी तीव्रता?
  • दिल्ली एनसीआर में आया भूकंप
  • हरियाणा की भी कांपी धरती
  • 4.4 मापी गई तीव्रता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार (10 जुलाई) सुबह 9:4 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। 10 सेकंड तक लगातार धरती हिलती रही। सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि हरियाणा के झज्जर में भी धरती कांपी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, झज्जर में दो बार धरती डोली। पहली बार 9 बज कर 7 मिनट पर झटके महसूस किए गए। इसके बाद 9 बज कर 10 मिनट पर दोबारा भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 दर्ज की गई।

यह भी पढ़े -मैनपाट में 3 दिवसीय सांसद विधायक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन, शाह की जगह संतोष करेंगे समापन सत्र को संबोधित, 3 बजे रायपुर रवाना होंगे सीएम

कहां-कहां आया भूकंप?

दिल्ली

नोएडा

गाजियाबाद

गुरुग्राम

भिवानी

झज्जर

बहादुरगढ़

हरियाणा में भूकंप

भूकंप को लेकर झज्जर में एक व्यक्ति ने बताया कि अचानक सब कुछ हिलने लगा। बहुत डर लगा। हम जल्दी से बाहर आए। इससे पहले भूकंप का इतना तेज़ झटका कभी महसूस नहीं किया।

दिल्ली में अफरा-तफरी

देश की राजधानी दिल्ली में भूकंप ने लोगों को डरा दिया। धरती के कांपते ही लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकले ताकि खुले मैदान की ओर जा सकें। दिल्ली के एक व्यक्त ने बताया कि भूकंप के चलते उनकी गाड़ी हिलने लगी। शख्स ने कहा कि हमने भूकंप महसूस हुआ। काफी तेज़ भूकंप था। काफी डर लगा। मैं गाड़ी में था, मेरी गाड़ी हिल रही थी।

Created On :   10 July 2025 9:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story