Maharashtra Politics: 'कोई दुबे, छुबे, पौबे...', बीजेपी सांसद निशिकांद दुबे पर भड़के MNS नेता, 'पकड़-पकड़ कर मारेंगे' वाले बयान से जुड़ा है मामला

कोई दुबे, छुबे, पौबे..., बीजेपी सांसद निशिकांद दुबे पर भड़के MNS नेता, पकड़-पकड़ कर मारेंगे वाले बयान से जुड़ा है मामला
  • एमएनएस का निशिकांत दुबे के बयान पर पलटवार
  • संदीप देशपांडे का बीजेपी पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार (8 जुलाई) को जोरदार प्रदर्शन किया। यह पूरा विवाद मराठी और हिंदी भाषा को लेकर था। इस बीच पार्टी के नेता संदीप देशपांडे ने का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने पूरी ताकर दिखाई है। बस इतना ही नहीं बल्कि उन्होंन भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के 'पटक-पटककर मारेंगे' वाले बयान पर भी पलटवार किया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में अशांति पैदा करने चाहती है।

एमएनएस नेता का पलटवार

मीडिया से बात करते हुए संदीप देशपांडे ने निशिकांत दुबे के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ये सारा बीजेपी का किया हुआ है। क्योंकि वो बिहार चुनाव में कुछ फायदा पाना चाहते हैं। वो महाराष्ट्र में अशांति पैदा करना चाहते हैं। लेकिन मैं उन्हें एक बात साफ कर दूं कि बीजेपी बिहार में बैठकर ये नहीं डिसाइड कर सकती कि महाराष्ट्र में क्या होगा। यहां क्या होगा, इसका फैसला मराठी मानुष करेंगे। ये बात अच्छी तरह से समझ लें। ये महाराष्ट्र है और हम फैसला करेंगे, न कि कोई दुबे, छुबे और पौबे।

हिरासत में कार्यकर्ता

आपको बता दें कि, ठाणे जिले में मीरा भयंदर शहर में प्रदर्शन से पहले पुलिस ने एक्शन लिया। पुलिस ने MNS के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।

Created On :   8 July 2025 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story