मध्य प्रदेश में 15 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे कोचिंग संस्थान, वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरेाना की दूसरी लहर पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी है, वहीं वैक्सीनेशन का अभियान तेज से चल रहा है। लगभग साढ़े छह करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्थितियां सामान्य हो चली है, इसलिए सभी कोचिंग संस्थान और शिक्षण संस्थान आगामी 15 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि समस्त धार्मिक व पूजा स्थलों में 50 प्रतिशत की क्षमता की सीमा तक श्रद्धालु-अनुयायी उपस्थित रह सकेंगे। सोसायटियों, कॉलोनियों, मोहल्लों में आयोजन स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा तक गरबा आयोजन किया जा सकेगा। इसकी सूचना कलेक्टर को देनी होगी। व्यावसायिक स्तर पर वृहद स्वरूप के गरबा आयोजनों की अनुमति नहीं होगी। रावण दहन के पूर्व परम्परागत श्रीराम चल-समारोह प्रतीकात्मक रूप से होगा। रामलीला तथा रावण दहन कार्यक्रम खुले मैदान में फेसमॉस्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर कलेक्टर की पूर्व अनुमति से आयोजन समिति द्वारा किये जा सकेंगे। यहाँ मैदान की क्षमता के 50 प्रतिशत तक की अनुमति होगी। रावण दहन के वृहद आयोजन, जिसका स्वरूप मेले समान होता है, उसकी अनुमति नहीं होगी।
डॉ. राजौरा ने बताया है कि समस्त कोचिंग एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिम, फिटनेस सेंटर, योगा केन्द्र 15 अक्टूबर से शत-प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे। सिनेमाघर एवं थियेटर कुल क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा तक संचालित किये जा सकेंगे। आयोजकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराना बंधनकारी होगा।
(आईएएनएस)
Created On :   7 Oct 2021 1:00 PM IST