दो दिवसीय कार्यशाला: वेटलैंड जागरुकता पर माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

वेटलैंड जागरुकता पर माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
  • विद्यार्थियों ने ली वेटलैंड मित्र बनने की शपथ
  • भोज वेटलैंड में फील्ड विजिट किया
  • कैपिसिटी फाॅर मीडिया स्टूडेंट्स

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग एवं सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज द्वारा "फ्रेमिंग वेटलैंड: कैपिसिटी फाॅर मीडिया स्टूडेंट्स" पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) के. जी. सुरेश के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में एप्को के वरिष्ठ वैज्ञानिक लोकेंद्र ठक्कर, सी.एम.एस. की निदेशक अन्नू आंनद, ग्लोबल फाउंडेशन फाॅर एडवांसमेंट ऑफ इनवायरमेंट एंड ह्यूमन वेलनेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. प्रणब जे. पातर एवं जलवायु विज्ञान संचार विशेषज्ञ निशांत सक्सेना ने विभिन्न सत्रों को संबोधित किया।

इस दो दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को वेटलैंड के बारे में विस्तृत रूप से जानने का अवसर प्राप्त हुआ। पर्यावरण, जलवायु, जैव विविधता, वेटलैंड के मध्य संबंध और संरक्षण से जुड़े विषयों और चुनौतियों के बारे में चर्चा की गयी। साथ ही इन विषयों पर लेखन के लिए शोध व लेखन कौशल का अभ्यास भी कराया गया। कार्यशाला के अंतिम सत्र में विद्यार्थियों को भोज वेटलैंड साइट पर ले जाकर वहाँ की परिस्थितिकी से प्रत्यक्ष परिचय कराया गया। अंत में विद्यार्थियों ने विषय की संवेदनशीलता को समझते हुए वेटलैंड मित्र के रूप में शपथ भी ली। इस दौरान जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग सहित समस्त शिक्षण गण उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.लाल बहादुर ओझा ने किया।

Created On :   26 Feb 2024 1:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story