The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो पर बिगड़ी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सास की तबीयत, शूटिंग के बीच करवाया अस्पताल में भर्ती

- कपिल शर्मा के शो पर बिगड़ी एक्ट्रेस परिणीति की सास की तबीयत
- शूटिंग के बीच करवाया अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पॉपुलर कपल हैं। फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस परिणीति अपने पति राघव चड्ढा के साथ कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस की सास भी उनके साथ मौजूद हुई। अब शो से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है खबरों के अनुसार शूटिंग के बीच अचानक राघव की मां की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा है।
कपिल के शो पर बिगड़ी राघव की मां की तबीयत
दरअसल इंस्टा पेज SCREEN के शेयर की गई एक पोस्ट के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पहली बार कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर पहुंचे थे। जहां पर शूटिंग के बीच में राघव की मां की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और शो की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा खबरें हैं कि अब ये एपिसोड फिर से शूट किया जाएगा।
'किस किस को प्यार करूं 2' की शूटिंग में बिजी हैं कपिल
कपिल शर्मा के शो के तीसरे सीजन में उनके साथ कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर , कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू भी दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि, शो पर परिणीती और राधव से पहल 'सन ऑफ सरदार 2' की पूरी स्टार कास्ट पहुंची थी। कपिल का ये शो हर हफ्ते शनिवार रात 8 बजे Netflix पर स्ट्रीम होता है बताते चलें की कपिल इन दिनों अपनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' की शूटिंग भी कर रहे हैं।
Created On :   20 July 2025 4:15 PM IST