Arijit Singh Net Worth: इंडिया के हाईएस्ट पेड सिंगर हैं अरिजीत सिंह, दो घंटे के शो के चार्ज करते हैं करोड़ों, नेटवर्थ जान लगेगा झटका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मंगलवार रात को उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि प्लेबैक सिंगिंग का कोई भी प्रोजेक्ट नहीं लेंगे। इंस्टाग्राम पोस्ट पर अरिजीत सिंह ने लिखा, "हैली, हैप्पी न्यू ईयर आप सभी को। मुझे सालों से इतना प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं सभी को ये अनाउंस कर रहा हूं कि मैं अब प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई भी असाइनमेंट नहीं लेने वाला हूं। मैं इसे यहीं खत्म कर रहा हूं। ये बहुत ही खूबसूरत जर्नी रही।" लेकिन अपको बता दें कि,अरिजीत सिंह बेहद साधारण तरीके से अपनी जिंदगी जीते हैं लेकिन असल जिंदगी में उनकी नेटवर्थ जानकर आपको झटका लगने वाला है।
अरिजीत लेते हैं भारी- भरकम फीस
अरिजीत सिंह का सोर्स ऑफ इनकम केवल गाने ही नहीं हैं बल्कि उनका एक स्टूडियो भी है ओरियन म्यूजिक के नाम से। सिंगर यूट्यूब, स्पॉटिफाई, गाना जैसे कई प्लेटफॉर्म्स से करोड़ों कमाते हैं। अरिजीत देश और विदेशों में कई लाइव कॉन्टर्ट करते हैं, जिसके लिए वो महज दो घंटे के 14 करोड़ तक चार्ज करते हैं। इसके अलावा कुछ छोटे या प्राइवेट शोज के वो 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
यह भी पढ़े -चिन्मयी श्रीपदा ने अरिजीत सिंह को बताया शानदार इंसान, प्लेबैक सिंगिंग संन्यास पर हुईं भावुक
बॉलीवुड गाने के लिए करते हैं इतना चार्ज
बॉलीवुड हो या टॉलीवुड, सिंगर एक प्लेबैक गाने के लिए 10 से 20 लाख रुपये लेते हैं। हालांकि राइट्स और रॉयल्टी मिलाकर ये फीस और भी बढ़ जाती है। इसके अलावा वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, सॉनग्स प्लेटफॉर्म से भी करोड़ों की रॉयल्टी लेते हैं। लल्लनटॉप को दिए एक पुराने इंटरव्यू में म्यूजिक डायरेक्टर मोन्टी शर्मा ने बताया था कि अरिजीत एक सिंगल शो के 2 करोड़ रुपये चर्ज करते हैं तो वहीं राहुल वैद्य ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अरिजीत दो घंटे के शो के लिए 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। एक पुराने इंटरव्यू में रफ्तार ने भी कहा था कि अरिजीत एक शो के लिए जितना चार्ज करते हैं उसमें मुंबई में एक घर खरीदा जा सकता है।
अरिजीत सिंह की कुल नेट वर्थ
मुर्शिदाबाद के एक छोटे से गांव के रहने वाले अरिजीत सिंह ने हर भाषा के मिलाकर करीब 400 गाने गाए हैं और उन्होंने कई लाइव शोज भी किए हैं।खबरों की मानें तो अरिजीत सिंह की नेट वर्थ करीब 414 करोड़ रुपये है। जिसमें उनका 8 करोड़ का नवी मुंबई में घर और 3.4 करोड़ रुपये की लग्जरी कारों का कलेक्शन भी शामिल है उनके पास हाई-एंड ब्रांड्स जैसे रेंज रोवर और मर्सिडीज की गड़ियां हैं।
Created On :   28 Jan 2026 12:06 PM IST












